8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने लिए लगेगा पारम्परिक फूड बाजार

- जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक

less than 1 minute read
Google source verification
नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने लिए लगेगा पारम्परिक फूड बाजार

नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने लिए लगेगा पारम्परिक फूड बाजार

जोधपुर। शहर में रात्रि टूरिज्म को बढ़ावा देने की जरूरत है। इसके लिए घंटाघर व सरदार म्यूजियम के आस-पास ट्रेडिशनल फूड बाजार विकसित करना और लाइट व साउंड शो के जरिये भी लोगों को आकर्षित किया जा सकता है। यह बात एडीएम मदनलाल नेहरा ने मंगलवार को जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक में कही।

उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2021 में आयोजित होने वाले मारवाड़ समारोह की बैठक का आयोजन आगामी दिनों में किया जाएगा। जोधपुर के ग्रामीण परिवेश में हो रहे आधुनिक विकास से पुरानी संस्कृति, खान-पान, रीति रिवाज, रहन-सहन व संयुक्त परिवार व्यवस्था को संरक्षित एवं सुरक्षित रखने के लिए एक ग्राम के चिन्हीकरण के लिए समिति बनाई जाएगी। यह समिति भ्रमण कर सुझाव देगे और कम्यूनिटी संग्रहालय की स्थापना के लिए आवश्यक विचार विमर्श किया जाएगा। सरदार म्यूजियम में देशी-विदेशी पर्यटक को बढावा देने के लिए उम्मेद उद्यान का एक गेट खोलने एवं पार्किंग व्यवस्था को सुविधाजनक बनाने पर भी चर्चा की गई। बैठक में निदेशक टीआरसी डॉ. सरिता फिदोड़ा, मेहरानगढ़ म्युजियम ट्रस्ट के निदेशक करणी सिंह जसोल, डॉ. महेंद्र सिंह तंवर, अनवर अली अधीक्षक पुरातत्व संग्रहालय सहित अन्य मौजूद रहे। जोधपुर गाइड एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व करते हुए उम्मेद सिंह गहलोत और ऋषिराज जोधा ने नाइट टूरिज्म के साथ मंडोर गार्डन में साउंड एंड लाइट शो, संगीत वाद्ययंत्रों के प्रदर्शन के साथ सरदार मार्केट और उम्मेद गार्डन में संगीत का लाइव मनोरंजन पर भी जोर दिया।