script.कच्ची बस्ती के जरुरतमंदों को बांट रहे खाद्य सामग्री | . Food items are distributed to the needy in raw colony | Patrika News

.कच्ची बस्ती के जरुरतमंदों को बांट रहे खाद्य सामग्री

locationजोधपुरPublished: May 18, 2021 12:55:08 pm

Submitted by:

Nandkishor Sharma

 
महात्मा गांधी अस्पताल में पांच कूलर भेंट

.कच्ची बस्ती के जरुरतमंदों को बांट रहे खाद्य सामग्री

.कच्ची बस्ती के जरुरतमंदों को बांट रहे खाद्य सामग्री

जोधपुर.राष्ट्रीय सेवा भारती से सम्बद्ध माधव सेवा समिति, जोधपुर की ओर से 25 वंचित बस्तियों में संचालित माधव संस्कार केन्द्रों पर नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त करने वाले भैया बहिनों को कोरोना संकट काल में शहर के भामाशाहों के आर्थिक सहयोग से नि:शुल्क आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। भामाशाह दिनेश कैला व नंदकिशोर महेश्वरी के सहयोग से समिति के कार्यकर्ताओं ने 80 परिवारों को निशुल्क राशन सामग्री के पैकेट वितरित किए। सुरेन्द्र भारती के सहयोग से 300 परिवारों को सैनेटाईजर,मास्क व साबुन वितरित किया गया। सेवा कार्य में टीकम शर्मा, रोचित शर्मा एवं समिति के केंद्र प्रमुख सहयोग कर रहे है। समिति के अध्यक्ष गोपालकृष्ण गुर्जर, उपाध्यक्ष नाथूसिंह छाबा व सचिव संजय कुमार ने भामाशाहों का आभार जताया।
महात्मा गांधी अस्पताल में पांच कूलर भेंट

जोधपुर. समाजसेवी कुशाल गुंदेचा ने महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कोविड-19 मरीजों के हितार्थ 5 कूलर भेंट किए। रक्तदान सेवा समिति के अध्यक्ष तरुण कटारिया ने बताया कि सोजत रोड निवासी कुशाल गुंदेचा के परिजन को कोरोना होने पर उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया जहां गर्मी व अन्य मरीजों की परिस्थितियों को देखते हुए उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉ राजश्री बेहरा से कूलर भेंट करने की इच्छा जताई।

ट्रेंडिंग वीडियो