5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोर्ड फिगो कार अनियन्त्रित हो कर पहले खेजड़ी के पेड़ फिर बबूल के पेड़ टकराकर पलटी

आगोलाई(जोधपुर). फोर्ड फिगो कार अनियन्त्रित हो कर पहले खेजड़ी के पेड़ फिर बबूल के पेड़ टकराकर पलटी

2 min read
Google source verification
Rajasthan Patrika

आगोलाई(जोधपुर).
जोधपुर-जैसलमेर राजमार्ग 125 पर बालेसर थानांतर्गत तोलेसर फांटा के पास जैसलमेर ? से जोधपुर आ रही फोर्ड फिगो कार अनियन्त्रित हो कर पहले खेजड़ी के पेड़ फिर बबूल के पेड़ टकराकर पलटी । करीब पौने बारह बजे हुए इस हादसे में कार में पति-पत्नी और एक 12 साल का बच्चा सवार थे । हादसे में कार में लगे गुब्बारे की वजह से छुटपुट चोट के अलावा किसी को नही आई ज्यादा छोटे आगोलाई पुलिस चौकी पुलिस पहुचीं मोके पर । पुलिस ने कार में सवार तीनों को चिकित्सा सुविधा के लिए हाइवे एम्बुलेंस से एमडीएम अस्पताल भेज कर क्षतिग्रस्त कार को पुलिस चौकी आगोलाई में रखा, आगोलाई पुलिस प्रभारी एएसआई माधोसिंह चौहान ने बताया कि नवीं मुम्बई निवासी समितदास अपनी पत्नी व बच्चे के राजस्थान घूमने के लिए आये थे जो माउन्ट आबू , बाड़मेर, जैसलमेर घूम कर जोधपुर आ रहे थे तब तोलेसर फांटा के पास कार अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकराकर पलट गई । हादसे में कार में लगे गुब्बारे समय पर खुलने से सभी सुरक्षित बच गए । छुटपुट चोटे आई जिसका एमडीएम अस्पताल में प्राथमिक उपचार करके सभी को छुटी दे दी गई ।

आगोलाई(जोधपुर).
जोधपुर-जैसलमेर राजमार्ग 125 पर बालेसर थानांतर्गत तोलेसर फांटा के पास जैसलमेर से जोधपुर आ रही फोर्ड फिगो कार अनियन्त्रित हो कर पहले खेजड़ी के पेड़ फिर बबूल के पेड़ टकराकर पलटी । करीब पौने बारह बजे हुए इस हादसे में कार में पति-पत्नी और एक 12 साल का बच्चा सवार थे । हादसे में कार में लगे गुब्बारे की वजह से छुटपुट चोट के अलावा किसी को नही आई ज्यादा छोटे आगोलाई पुलिस चौकी पुलिस पहुचीं मोके पर । पुलिस ने कार में सवार तीनों को चिकित्सा सुविधा के लिए हाइवे एम्बुलेंस से एमडीएम अस्पताल भेज कर क्षतिग्रस्त कार को पुलिस चौकी आगोलाई में रखा, आगोलाई पुलिस प्रभारी एएसआई माधोसिंह चौहान ने बताया कि नवीं मुम्बई निवासी समितदास अपनी पत्नी व बच्चे के राजस्थान घूमने के लिए आये थे जो माउन्ट आबू , बाड़मेर, जैसलमेर घूम कर जोधपुर आ रहे थे तब तोलेसर फांटा के पास कार अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकराकर पलट गई । हादसे में कार में लगे गुब्बारे समय पर खुलने से सभी सुरक्षित बच गए । छुटपुट चोटे आई जिसका एमडीएम अस्पताल में प्राथमिक उपचार करके सभी को छुटी दे दी गई ।