5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार पूर्व IPL क्रिकेटर को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत

Shivalik Sharma: कोर्ट ने शिवालिक को 50 हजार रुपए के निजी मुचलके और दो जमानतदारों के साथ जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Shivalik Sharma

पूर्व आईपीएल क्रिकेटर शिवालिक शर्मा। (फोटो- पत्रिका नेटवर्क)

राजस्थान हाईकोर्ट ने सगाई टूटने के बाद बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किए गए गुजरात निवासी मुंबई इंडियंस टीम के पूर्व आईपीएल क्रिकेटर शिवालिक शर्मा को जमानत दे दी है। न्यायाधीश चंद्रप्रकाश श्रीमाली की एकल पीठ में याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश जोशी ने कहा कि वर्ष 2023 में शिवालिक और पीड़िता की सगाई हुई थी और शादी की तैयारियां चल रही थी।

लेन-देन का रिकॉर्ड पेश

अधिवक्ता ने कहा कि इस दौरान दोनों के बीच आपसी सहमति से शारीरिक संबंध बने। साथ ही वे कई बार मेहंदीपुर बालाजी, जयपुर और उज्जैन भी साथ गए। उन्होंने कहा कि पीड़िता ने समय-समय पर पैसे मांगे, जो शिवालिक ने उसके खाते में ट्रांसफर किए। इन लेनदेन के स्क्रीनशॉट रिकॉर्ड में पेश किए गए।

यह वीडियो भी देखें

कोर्ट ने दिया निर्देश

यह दलील भी दी गई कि संबंध आपसी सहमति से बने थे और एफआईआर बाद में रिश्तों के बिगड़ने पर दर्ज की गई। तथ्यों और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कोर्ट ने शिवालिक को 50 हजार रुपए के निजी मुचलके और दो जमानतदारों के साथ जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि याचिकाकर्ता प्रत्येक सुनवाई पर ट्रायल कोर्ट के समक्ष उपस्थित रहेगा।

यह भी पढ़ें- घर में आराम से बैठा था IPL क्रिकेटर, राजस्थान पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार, पूर्व मंगेतर ने पहुंचा दिया जेल