सहकारी समिति के मैनेजर पर हमले के चार आरोपी गिरफ्तार
जोधपुरPublished: Aug 10, 2023 11:29:21 pm
- धरपकड़ के दौरान गडरिया गैंग के बदमाश का पांव टूटा


सहकारी समिति के मैनेजर पर हमले के चार आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर।
आपसी रंजिश के चलते जिले के खारिया खंगार से छापला रोड पर ग्राम सेवा सहकारी समिति के मैनेजर पर जानलेवा हमला कर दोनों हाथ व एक पांव फ्रैक्चर करने के मामले में बुधवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में एक युवक गडरिया गैंग से जुड़ा है और धरपकड़ के दौरान नीचे गिरने से उसका पांव टूट गया।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) धर्मेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि छापला गांव निवासी मांगीलाल कासनिया पर गत 5 अगस्त की सुबह 6 बजे खारिया खंगार से छापला गांव रोड पर बोलेरो कैम्पर में सवार चार-पांच लोगों ने लाठी-डण्डों से जानलेवा हमला कर दिया था। जिससे उनके दोनों हाथ व एक पांव फ्रैैक्चर हो गए थे।
दो लोगों पर हमला करवाने का अंदेशा जताते हुए अज्ञात हमलावरों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया था। बोरूंदा थानाधिकारी नरपतदान व डीएसटी प्रभारी एसआइ लाखाराम के नेतृत्व में पुलिस ने तलाश शुरू की और संदिग्धों को हिरासत में लिया।
पूछताछ के बाद भोपलागढ़ थानान्तर्गत कुड़ी गांव निवासी सुगनाराम (27) पुत्र रामपाल जाट, धोरू गांव निवासी नवनीत (29) पुत्र भगाराम माली, असावरी गांव में कुम्हारों का बास निवासी मुकेश (23) पुत्र रामकिशोर प्रजापत और महामंदिर में बेरिया का मोहलला निवासी प्रखरसिंह (38) पुत्र रविन्द्रसिंह को गिरफ्तार किया। चारों को बापर्दा रखा गया है और जेल में शिनाख्त परेड कराई जाएगी।
एक आरोपी का पांव टूटा, प्लास्टर करवाया
आरोपी प्रखरसिंह गडरिया गिरोह से जुड़ा बदमाश है। पुलिस के दबिश देने के दौरान बचने के लिए वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो वह गड्डों में गिर गया और उसका एक पांव फ्रैक्चर हो गया। उसे बोरूंदा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका प्लास्टर करवाया गया।