
आइटीबीपी के जवान से 49 हजार रुपए की ठगी
जोधपुर. मण्डोर थानान्तर्गत आइटीबीपी के एक जवान ने ऑनलाइन वेबसाइट से मोपेड खरीदने के झांसे में 49 हजार रुपए गंवा दिए। मोपेड न मिलने पर जवान मण्डोर थाने पहुंचा और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने बताया कि झुंझुनूं निवासी एक युवक यहां आइटीबीपी में हेड कांस्टेबल है। गत ३१ मार्च को उसने ऑनलाइन वेबसाइट पर पुरानी मोपेड बेचने का विज्ञापन देखा था। उसमें दिए मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया तो शातिर ठग ने खुद के जैसलमेर में थल सेना का सैनिक बताया। सस्ते दाम में मोपेड बेचने का झांसा दिया। रजिस्ट्रेशन व मोपेड के ट्रांसपोटेशन खर्चा कराने के नाम पर रुपए मांगे। झांसे में आए आइटीबीपी जवान ने अलग-अलग किस्तों में ऑनलाइन ४९१५० रुपए जमा करा दिए, लेकिन उसे मोपेड नहीं मिली। उलटा शातिर ठग और राशि जमा कराने का आग्रह करने लगा। तब जवान को संदेह हुआ और ठगी का मामला दर्ज कराया। मण्डोर थानान्तर्गत आइटीबीपी के एक जवान ने ऑनलाइन वेबसाइट से मोपेड खरीदने के झांसे में 49 हजार रुपए गंवा दिए। मोपेड न मिलने पर जवान मण्डोर थाने पहुंचा और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।
Published on:
03 Apr 2021 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
