scriptपंजीयन के लिए पेश हुए पट्टे जांच में निकले फर्जी | Frauds in the lease investigation submitted for registration | Patrika News
जोधपुर

पंजीयन के लिए पेश हुए पट्टे जांच में निकले फर्जी

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
फलोदी. उप पंजीयक कार्यालय से पंजीयन के लिए नगरपालिका में पेश पेश किए गए छह जनों के अंतरिम नियम आवंटन (अधिकार पत्र) जांच में फर्जी निकले। पालिका ने इनके खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।

जोधपुरJul 19, 2019 / 10:44 am

Mahesh

फलोदी पुलिस थाना

फलोदी पुलिस थाना

पुलिस के अनुसार पालिका ईओ अविनाश शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि 6 जनों ने पालिका में अंतरिम नियमन आवंटन (अधिकार पत्र) उप पंजीयक कार्यालय से पंजीयन करवाने के लिए पेश किए थे। इनमें से तीन जनों दुर्गादेवी पत्नी पप्पूराम सोनी, प्रदीप पुत्र भोमराज सोनी व ओमप्रकाश पति कंचन सोनी निवासी तीनों हरिजन बस्ती फलोदी ने मूल पट्टे पेश किए, जबकि असलम पुत्र कासम खां, उमरखां पुत्र कासम खां निवासी बरकत कॉलोनी फलोदी व हेमसिंह पुत्र आसुसिंह रावणा राजपूत निवासी धोलाबाला ने पट्टों की फोटो प्रति पेश की। पंजीयन से पूर्व जांच में सभी पट्टे संदेहजनक पाए गए और कच्ची बस्ती नियमन रिकार्ड से मिलान किए जाने पर उक्त सभी पट्टे फर्जी होना पाए गए। फलोदी पुलिस ने यह मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। (कासं)
पहले ही हो गया था संदेह –

पंजीयन से पूर्व जांच में सभी पट्टे संदेहजनक पाए गए और कच्ची बस्ती नियमन रिकार्ड से मिलान किए जाने पर उक्त सभी पट्टे फर्जी होना पाए गए।
————–

Home / Jodhpur / पंजीयन के लिए पेश हुए पट्टे जांच में निकले फर्जी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो