
rto-- आरटीओ में आज से ‘वाहन 4.0’ से होंगे चालान व शुल्क
जोधपुर।
परिवहन विभाग में सोमवार से सभी प्रकार के ट्रांजेक्शन विभागीय वेबसाइट पर ‘वाहन 4.0’ पोर्टल पर उपलब्ध होंगे। विभाग की नई व्यवस्था के तहत परिवहन संबंधित सेवाओं, वन टाइम टेक्स, ग्रीन टेक्स, मोटर वाहन टेक्स, यात्री भार, भार वाहन, अधिभार व सभी प्रकार की फीस व शुल्क विभाग के नए पोर्टल ‘वाहन 4.0’ के माध्यम से ही जमा होंगे। वहीं सोमवार से वर्तमान में संचालित ई-ग्रास पोर्टल पर कार्य बंद हो जाएगा।
--
ई-ग्रास में आ रही थी समस्याएं
विभाग की सेवाओं से संबंधित बजट मदों में राशि ई-ग्रास पोर्टल पर जमा कराने में आ रही समस्याएं आ रही थी। इन समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार से ‘वाहन 4.0’ पोर्टल पर सुविधाएं मिलेगी।
---
चालान नहीं बनाना होगा
वर्तमान में ई-ग्रास पोर्टल पर बैंक में नगद जमा कराने के लिए चालान बनाना पड़ता है। बाद में, वाहन मालिक को बैंक में जाकर नगद राशि जमा करानी पड़ती है। जबकि नई व्यवस्था में चालान बनाने की जरुरत नहीं होगी। नई व्यवस्था लागू होने के बाद भविष्य में यात्री, भार वाहनों के मासिक-वार्षिक कर देने वाले वाहनों के देय कर की सूचना भी पोर्टल पर मिलेगी, इससे वाहन स्वामी देय राशि कहीं से भी जमा करा सकेगा।
---
परिवहन से संबंधित सभी कार्यो की फीस-शुल्क वाहन पोर्टल के माध्यम से जमा होंगे। इससे भुगतान की मॉनिटरिंग आसान हो जाएगी। सभी सूचनाएं पोर्टल पर उपलब्ध होने से पारदर्शिता बढ़ेगी।
रामनारायण गुर्जर, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी
जोधपुर
Published on:
15 Jun 2020 06:00 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
