यूथ का ज्यादा रुझान
यूथ फर्नीचर की इस नई स्टाइल का काफी दीवाना है। जोधपुर में पढ़ाई व जॉब के लिए रह रहे यूथ केडी फर्नीचर ही पसंद कर रहे हैं। केडी फर्नीचर एक तरह से फोल्डिंग फर्नीचर होते है और सभी पार्ट्स खोलकर वापस बंद किए जा सकते हैं। ये ज्यादा भारी नहीं होते है। इस वजह से केडी फर्नीचर को सूटकेस में डालकर एक जगह से दूसरी जगह पर आसानी से ले जाया जा सकता है।
यूथ फर्नीचर की इस नई स्टाइल का काफी दीवाना है। जोधपुर में पढ़ाई व जॉब के लिए रह रहे यूथ केडी फर्नीचर ही पसंद कर रहे हैं। केडी फर्नीचर एक तरह से फोल्डिंग फर्नीचर होते है और सभी पार्ट्स खोलकर वापस बंद किए जा सकते हैं। ये ज्यादा भारी नहीं होते है। इस वजह से केडी फर्नीचर को सूटकेस में डालकर एक जगह से दूसरी जगह पर आसानी से ले जाया जा सकता है।
घरेलू मार्केट में सप्लाई व एक्सपोर्ट भी हो रहा
जोधपुर के हैण्डीक्राफ्ट निर्यातकों के अनुसार यहां के अधिकांश निर्यातक हैण्डीक्राफ्ट उत्पादों के साथ केडी फर्नीचर का काम भी कर रहे है। जोधपुर से केडी फर्नीचर देश सहित विदेशों में निर्यात हो रहा है। ट्रांसफरेबल जॉब वाले लोग, बहुमंजिला इमारतों, फ्लेट्स में रहने वाले लोग केडी फर्नीचर को ही तरजीह दे रहे है। वहीं, जोधपुर के युवा हैण्डीक्राफ्ट निर्यातक भी मांग के अनुसार केडी फनी्रचर का उत्पादन व निर्यात में दिलचस्पी दिखा रहे है।
जोधपुर के हैण्डीक्राफ्ट निर्यातकों के अनुसार यहां के अधिकांश निर्यातक हैण्डीक्राफ्ट उत्पादों के साथ केडी फर्नीचर का काम भी कर रहे है। जोधपुर से केडी फर्नीचर देश सहित विदेशों में निर्यात हो रहा है। ट्रांसफरेबल जॉब वाले लोग, बहुमंजिला इमारतों, फ्लेट्स में रहने वाले लोग केडी फर्नीचर को ही तरजीह दे रहे है। वहीं, जोधपुर के युवा हैण्डीक्राफ्ट निर्यातक भी मांग के अनुसार केडी फनी्रचर का उत्पादन व निर्यात में दिलचस्पी दिखा रहे है।