28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Operation Sindoor: आतंकवादियों के आकाओं को उनकी कल्पना से बड़ी और कड़ी सजा मिलेगी, जानिए किसने दी यह चेतावनी

India Pak War News: मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत ने एयर स्‍ट्राइक करके पूरी दुनिया को यह स्‍पष्‍ट संदेश दिया कि नया, समर्थ और सशक्‍त भारत अब घर में घुसकर मारने वाला है।

2 min read
Google source verification
Operation Sindoor

Operation Sindoor: केंद्रीय संस्‍कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत ने कहा है कि पाकिस्‍तान के कायराना हरकत के बाद जिस तरह भारत की शौर्यवान सेना हौसले के साथ आतंकवादियों और उनको पालने, पोषने वाले आकाओं को माकूल जवाब दे रही है, उससे मानवता की विजय होगी और आतंकवादी मानसिकता हमेशा के लिए परास्‍त हो जाएगी।

यह घर में घुसकर मारने वाला भारत

शेखावत शुक्रवार को अपने गृह जिले जोधपुर पहुंचने पर मीडिया से बात करते हुए यह बात कही। उन्होंने दो टूक कहा कि उरी और पुलवामा हमले के बाद भी हमारी सेनाओं ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के निर्देशन में सर्जिकल और एयर स्‍ट्राइक करके पूरी दुनिया को यह स्‍पष्‍ट संदेश दिया था कि नया, समर्थ और सशक्‍त भारत अब घर में घुसकर मारने वाला है। भारत अपनी धरती पर होने वाले किसी भी गतिविधि को दुनिया की किसी भी धरती से बर्दाश्‍त नहीं करेगा।

'पहलगाम हमला बर्दाश्त के लायक नहीं'

उन्होंने कहा कि लंबे अंतराल से जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकवाद समाप्‍त हो रहा था, लेकिन इसे चुनौती देते हुए आतंकवादियों ने जिस तरह कायराना रूप से पहलगाम में हमारे 26 निर्दोष सैलानियों और नागरिकों को मौत के घाट उतारा, वह किसी भी स्थिति में बर्दाश्‍त के लायक नहीं था। इस कायराना हरकत के बाद भी दंभ भरा जा रहा था।

उन्‍होंने कहा कि मोदी का ऐलान कि देश की अस्मिता पर हमला करने वाले ऐसे आतंकवादियों और उनको पल्‍लवित और पोषित करने वाले आकाओं को उनकी कल्पना से बड़ी और कड़ी सजा मिलेगी, हमारी शौर्यवान सेनाओं द्वारा दिया जा रहा माकूल जवाब उसी का परिणाम है।

यह वीडियो भी देखें

शेखावत ने कहा कि भारत जहां आतंकवाद को समाप्‍त करने की लड़ाई लड़ रहा है। वहीं पाकिस्‍तान हमारे सैन्‍य ठिकानों और सिविलियन क्षेत्रों को निशाना बनाने की कायराना हरकत कर रहा है, जिसका भारत की सेना ने मुंहतोड़ जवाब देने का हौसला दिखाकर बता दिया है कि उसकी यह कायराना हरकत बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमारी शौर्यवान सेनाओं ने पाकिस्तान अधिकृत कश्‍मीर और अन्‍य जगहों पर आतंकवादियों के ऐसे सारे ठिकानों को पूरी तरह नेस्‍तनाबूंद कर दिया है जो, पिछले कई वर्षों से भारत में होने वाले आतंकवादी हमलों के सूत्रधार रहे हैं।

यह भी पढ़ें- राजस्थान की इस जगह से ‘सिंदूर’ का है 8000 साल पुराना नाता, जो आतंकियों का आज कर रहा ‘संहार’

परास्त होगी आतंकवादी मानसिकता

उन्होंने कहा कि सीमाओं पर खड़े हमारे सजग प्रहरियों की वजह से देश सुरक्षित है। देश के हर व्‍यक्ति को अपने सैनिकों पर पूरा भरोसा और विश्‍वास है और देश की जनता अपनी शौर्यवान सेनाओं के साथ पूरी ऊर्जा के साथ खड़ी है। इस लड़ाई में आतंकवादी मानसिकता पूरी तरह परास्‍त हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- आज फिर से होगा ब्लैक आउट, ड्रोन और पटाखों पर रोक; जानें जैसलमेर कलक्टर ने क्या बताया?