
khartaram, gangster news, gang wars in jodhpur, gangsters in jodhpur, Gangster Encounter Video, pali crime news, barmer crime news, jodhpur crime news, jodhpur news, jodhpur news in hindi
जोधपुर. नाना थानान्तर्गत भीमाणा की पहाड़ी पर जिस हिस्ट्रीशीटर ने खुद को गोली मारी थी, उसने गिरोह के साथ मिलकर रंजिश के चलते बीस फरवरी को युवक का अपहरण कर हत्या की थी। मसूरिया नट बस्ती के बाहर से शिव थाना क्षेत्र अंतर्गत काश्मीर निवासी हरीश जाखड़ का अपहरण कर बाड़मेर ले गए थे, जहां खेत में उसको नग्न कर मारपीट की गई थी। हिस्ट्रीशीटर खरथाराम जाट व उसके साथियों ने लाठियों व पाइप से हमला किया था। खरथाराम ने खुद ने उसे पीटा था। घायल हाथ जोड़ गिड़ागिड़ा रहा था कि खरथा उसे छोड़ दे, लेकिन उसने एक नहीं सुनी थी।
इतना ही नहीं, खरथाराम ने हरीश पर हमले का वीडियो बना स्थानीय व्हॉट्सऐप ग्रुप में वायरल कर दिया था। अधमरा होने पर हरीश को वाहन में डालकर कवास के पास पटक कर भागे थे। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया था, लेकिन उसकी मृत्यु हो गई थी। गत दिनों पाली के रायपुर थाना क्षेत्र में पुलिस पर फायर कर के बाद गिरफ्त में आए हत्याकाण्ड के आरोपी अरुण उर्फ टिकम हुड्डा ने प्रतापनगर थाना पुलिस की रिमाण्ड के दौरान यह खुलासे किए थे।
मारपीट का वीडियो देखने के लिए इस लिंक को करें क्लिक
साढ़े पांच माह बाद भी सिर्फ तीन आरोपी गिरफ्तार
रंजिश के चलते 20 फरवरी को हरीश जाखड़ का अपहरण कर हत्या की गई थी। प्रतापनगर थाने में 11 जनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस अब तक तीन आरोपियों को ही पकड़ पाई है। इसमें से अरुण हुड्डा को पाली की रायपुर थाना पुलिस ने पकड़ा था, जबकि खरथाराम की मौत हो चुकी है। साढ़े पांच महीने बाद भी सात आरोपी फरार हैं।
परिजनों ने किया था हंगामा
पाली जिले के नाना थाना क्षेत्र के भीमाणा तणी के निकट पुलिस मुठभेड़ के दौरान डोडा पोस्त तस्कर बाड़मेर के माडपुरा निवासी खरताराम जाट द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला 50 घंटे बाद रविवार को शांत हो गया था। मामले की न्यायिक मजिस्ट्रेट से जांच करवानेए शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टमए इसकी वीडियोग्राफी करवाने व नाना एसएचओ पर दुव्र्यवहार के आरोप की जांच करवाने के आश्वासन के बाद परिजनों ने शव उठा लिया था। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया था। इधर, पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के सिर से कारतूस के टुकड़े मिले थे। इन्हें सील कर जांच के लिए भेजा गया। न्यायिक जांच बाली एसडीएम डॉ भास्कर विश्नोई कर रहे हैं।
Published on:
07 Aug 2018 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
