15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरा नार्को टेस्ट करवा लो: अदालत में बोला गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई, अगली पेशी 12 जनवरी को

जाब के गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को कोर्ट ने सात दिन का रिमांड भेज दिया। उसे बारह जनवरी को दुबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।

3 min read
Google source verification
Gangster Lawrence Bishnoi

जोधपुर। रंगदारी के लिए मोबाइल व्यवसायी की गोली मार कर हत्या करने के मामले में पंजाब के गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को कोर्ट ने शुक्रवार को सात दिन का रिमांड भेज दिया। उसे कड़ी सुरक्षा में पंजाब की फरीदकोट जेल से प्रोडेक्शन वांरट पर गिरफ्तार कर जोधपुर लाया गया।

पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में लॉरेंस को मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट आशीष दाधीच के समक्ष पेश कर दस दिन का रिमांड मांगा, जहां से उसे सात दिन के रिमण्ड पर भेजने के निर्देश दिए गए। उसे बारह जनवरी को दुबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पुलिस ने आरोपी के फरार होने की आंशका जताते हुए मजिस्ट्रेट से लॉरेंस के हथकड़ी लगाने की अनुमति मांगी। आरोपी ने कोर्ट के समक्ष कहा कि उसे बेवजह फंसाया जा रहा है। वासुदेव हत्याकाण्ड के समय वो पुलिस कस्टडी में था। लॉरेंस ने हत्याकाण्ड में शामिल होने के बारे में जांच के लिए नारकोटिक्स टेस्ट करवाने की मांग की।

'सलमान खान को जोधपुर में ही मारेंगे, तब पता लगेगा पुलिस को'
लॉरेंस विश्नोई ने फिल्म अभिनेता सलमान खान ? को जान से मारने की धमकी देकर सनसनी फैला दी। रंगदारी के लिए सरदारपुरा सी रोड पर मोबाइल व्यवसायी वासुदेव इसरानी को गोली मारने के मामले में अदालत में पेश करने के दौरान पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में पंजाब के गैंगस्टर लॉरेंस ने पुलिस की मौजूदगी में खुली चुनौती दी कि वो सलमान खान को जोधपुर में मारेगा। तब जोधपुर पुलिस को पता लगेगा। गौरतलब है कि हरिण शिकार प्रकरण में अभिनेता सलमान खान एक दिन पहले ही जोधपुर कोर्ट में पेशी पर आए थे।

ये है मामला
रंगदारी न मिलने व उलटा खिल्ली उड़ाने पर लॉरेंस गैंग ने 17 सितंबर को सरदारपुरा सी रोड पर मोबाइल व्यवसायी वासुदेव इसरानी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सरदारपुरा थाना पुलिस अब तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में चार्जशीट पेश कर चुकी है। हत्याकांड का सरगना माने जाने वाले लॉरेंस को पुलिस पंजाब के फरीदकोट जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर शुक्रवार को जोधपुर लाई थी। उसे दोपहर बाद पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच सीजेएम (शहर) कोर्ट में पेश किया।

पुलिस जीप में बैठे लॉरेंस के बोल
सुरक्षा के बीच पुलिस जीप में बैठे लॉरेंस ने पत्रकारों से वासुदेव हत्याकाण्ड की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पुलिस उसको अलग-अलग केस में शामिल कर रही है। जब यह केस (वासुदेव इसरानी हत्या प्रकरण) हुआ था, तब वह पुलिस कस्टडी में था। बिना मतलब के उस पर आरोप लगा रहे हैं। पुलिस की मौजूदगी में उसने पुलिस को ही चुनौती भरे लहजे में कहा कि जब वह कुछ करेंगे, तब उन्हें पता लग जाएगा। वह सलमान खान का करेंगे। सलमान खान को जोधपुर में ही मारेंगे। तब इनको पता लग जाएगा। अभी तो उसने कुछ किया ही नहीं है।

पुलिस ने बनाया गैंगस्टर
पुलिस की कड़ी सुरक्षा व हिरासत से फरार होने की आशंका के संबंध में उसने कहा कि वह तो छात्र राजनीति में था, लेकिन पुलिस ने उसे कई तरह के मामलों में फंसा कर गैंगस्टर बना दिया।

कानूनी दांव खेल रहा आरोपी
गत 17 सितंबर की रात जब मोबाइल व्यवसायी वासुदेव इसरानी की गोली मारकर हत्या की गई थी, तब लॉरेंस सीकर में पूर्व सरपंच सरदार राव की हत्या करवाने के मामले में एसओजी के रिमांड पर था। इसीलिए वह कह रहा है कि वासुदेव हत्याकांड में पुलिस उसे झूठा फंसा रही है, जबकि सरदारपुरा थाना पुलिस उसे हत्याकांड का सरगना मान रही है। पुलिस का कहना है कि एसओजी रिमांड पर लेने से पूर्व ही लॉरेंस हरेंद्र को वासुदेव की हत्या का जिम्मा दे चुका था।

जब मंशा होगी...भाग जाएंगे
पुलिस सुरक्षा से फरार होने की आशंका संबंधी सवाल पर लॉरेंस विश्नोई ने कहा कि उसकी मंशा पुलिस हिरासत से फरार होने की नहीं है। जब होगी तो वो भाग भी जाएगा।

शिकायत दर्ज, हो सकती सात साल की सजा
उदयमंदिर थानाधिकारी मदनलाल बेनीवाल ने बताया कि धमकी के संबंध में सरदारपुरा थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह की तरफ से आईपीसी की धारा ५०६ में लॉरेंस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। यह एक असंज्ञेय अपराध है। प्रतिलिपि को सरदारपुरा भेजी जाएगी, जहां से उसे कोर्ट भेजा जाएगा। अदालत के आदेश पर अनुसंधान होगा। कोर्ट में दोष साबित होने पर लॉरेंस को सात साल तक की सजा हो सकती है।