19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर सेंट्रल जेल में जैमर नाकाम, एफबी-व्हॉट्सएप से अपराधों को यूं बढ़ा रहे ये हिस्ट्रीशीट्र्स

जेल से हिस्ट्रीशीटर के मकान पर फायरिंग की हो चुकी है पुष्टि  

2 min read
Google source verification
gangsters in jodhpur central jail

kailash manju, kailash manju gang, kailash manju in jodhpur, gangster kailash manju, hardcore criminal Kailash Manju, shooter rakesh manju arrested in jodhpur, rakesh manju, Jodhpur central jail, firing in jodhpur, crime news of jodhpur, jodhpur news

विकास चौधरी/जोधपुर. रंगदारी के लिए फायरिंग के पीछे जेल की भूमिका सामने आई थी। छह महीने तक शांति के बाद एक बार फिर हिस्ट्रीशीटर के मकान पर गोलियां चली। इसके पीछे भी एक बार फिर जोधपुर जेल सुर्खियों में है। पुलिस की अब तक की जांच में यह तो पुष्टि हो चुकी है कि कैलाश मांजू के इशारे पर जेल में बंद चचेरे भाई शूटर ने रिश्तेदार से गोलियां चलवाईं थी व इसके लिए वह जेल से इंटरनेट और व्हॉट्सएेप कॉलिंग के मार्फत सम्पर्क में था। इतना ही नहीं शूटर की फेसबुक आईडी भी समय-समय पर अपडेट हो रही है। गत २६ फरवरी की दोपहर २.२० बजे उसने एफबी पर एक पोस्ट डालकर इशारों ही इशारों में धमकी भी दी थी। इससे साफ है कि जोधपुर सेन्ट्रल जेल में एन्ड्रॉयड मोबाइल से इंटरनेट के मार्फत बदमाश अपने-अपने गिरोह के सम्पर्क में है।


सात माह से है जेल में

बालेसर थानान्तर्गत भाटेलाई पुरोहितान निवासी राकेश मांजू हार्डकोर व पूर्व सरपंच कैलाश मांजू का चचेरा भाई है। उसी ने गत १३ जुलाई की रात कैलाश के इशारे पर दिनेश बम्बानी पर गोली चलाई थी, लेकिन वो बच गया था। ७ जुलाई को उसे गिरफ्तार किया गया था। रिमाण्ड लेने के बाद उसे जेल भिजवा दिया गया। उसके तीन साथियों की जमानत हो चुकी है। जबकि वह तब से जेल में बंद है। इसके बावजूद अब तक उसकी फेसबुक पर १२ पोस्ट अपलोड हो चुकी है। अब जेल से इंटरनेट व व्हॉट्सएेप कॉलिंग से गोलियां चलवाने की भी पुष्टि से साफ है कि जेल में उसके पास एन्ड्रॉयड फोन है।


इशारों में चेतावनी पर ४२३ लाइक व ४१ कमेंट

राकेश मांजू की फेसबुक आईडी पर अंतिम पोस्ट २६ फरवरी की दोपहर २.२० बजे की है। उसने लिखा है कि कुछ नहीं भूले हम.. बस उस वक्त का इंतजार है..। इस पोस्ट पर अब तक ४२३ लाइक व ४१ कमेंट आ चुके हैं।