20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हमराह में जोधपुरवासियों ने की गुड मॉर्निंग, मस्ती-मनोरंजन के साथ की सेहत भरी सुबह की शुरुआत

इसके अलावा, वॉकिंग, जॉगिंग से लेकर कई तरह की एक्टिविटीज हुईं।

2 min read
Google source verification
humrah event of rajasthan patrika

humrah, humrah event, rajasthan patrika humrah, jodhpur humrah, morning walkers in jodhpur, jodhpur news

जोधपुर . राजस्थान पत्रिका की ओर से हमराह के तीसरे सफर का पांचवां हमराह रविवार को रातानाडा क्षेत्र में हुआ। थीम रोड रातानाडा क्षेत्र स्थित खासबाग चौराहा (पुलिस लाइन रोड) से लेकर शहीद ताराचंद चौराहा (केएन कॉलेज रोड) रही। थीम रोड पर सुबह ७ से ९.३० बजे तक मस्ती की सैर हुई। हमराह में राजस्थान पुलिस की ओर से बैण्ड वादन आकर्षण का केन्द्र रहा। इसके अलावा, वॉकिंग, जॉगिंग से लेकर कई तरह की एक्टिविटीज हुईं। हमराह में सबके लिए नि:शुल्क प्रवेश है। थीम रोड पर करीब एक दर्जन से अधिक गतिविधियां हुईं है।

इन्होंने निभाया साथ


भारत सेवा संस्थान के नरपतसिंह कच्छवाह-स्वास्थ्य जांच, बालादेवी किशनलाल टांक, अजीत कॉलोनी मोहल्ला विकास समिति- अल्पाहार, एस इंटरनेशनल स्कूल रातानाड़ा की डायरेक्टर डॉ. ज्योत्सना शेखावत- मिकी माउस, दीपक टेन्ट हाउस रातानाडा के राजेंद्र कुमार-दीपक कुमार -टेन्ट व्यवस्था, दादी मां का आशीर्वाद डीजे साउण्ड रातानाडा के गोरधन धारू व अजय धारू- म्यूजिकल चेयर, मंथन कॅरियर इंस्टीट्यूट, आर्य समाज रातानाडा के विजयसिंह भाटी व ब्रजेशकुमार सिंह, रामावि रातानाड़ा- रंगोली, मेहंदी, आरोग्य पाइल्स निदान केन्द्र- डॉ. सुदेश गुप्ता व डॉ. राजेश गुप्ता- बवासीर रोगों की जानकारी, मधुमेह जागरूकता अभियान- सुरेन्द्र भंडारी, पशुपति आर्ट स्कूल - अमित जोशी कलाकृति प्रदर्शन, अध्यात्म विज्ञान सत्संग केंद्र- ध्यानयोग , श्री रणछोड़ शहनाई व नौपत वादन- राजेंद्र परिहार, वैद्य किशनलाल प्रजापत व सूरज एक्यूप्रेशर के राजेंद्र सांखला- एक्यूप्रेशर इलाज, नारायण होम्योपैथी औषधालय के डॉ. अरुण अरोड़ा व जानकीलाल अरोड़ा -होम्योपैथिक उपचार, रामायन योग केंद्र-घेवरचंद सारस्वत अघ्यात्म जानकारी, कैलाश की करुणा के चंचलराज शर्मा व राजू व्यास, लॉयन्स क्लब जोधपुर वेस्ट शास्त्रीनगर के कैलाश राठी-नेत्रदान के प्रति जागरूकता अभियान, मूथा ट्रेडिंग कंपनी के मधुसूदन मूथा, अमेजिंग ब्रेन अबेकस के रामरतन, प्रिंस डांसर की ओर से नृत्य लीला, सनसिटी मेलोडी किंग्स के माजिद हुसैन, गीन गैलरी रातानाडा के वीरेन्द्रसिंह व नेमीचंद, आरोग्यम रातानाडा के डॉ. अरुणकुमार त्यागी की ओर से सेवा कार्य में सहयोग किया।