पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) वन्दिता राणा ने बताया कि भगत की कोठी में निजी विद्यालय के पास चाय की दुकान पर गांजे की बिक्री की सूचना पर भगत की कोठी थानाधिकारी सुनील चारण के नेतृत्व में दबिश देकर संचालक सुभाष नगर निवासी सुमेरसिंह (24) पुत्र बक्तावरसिंह को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में दुकान से दो किलो गांजा जब्त हुआ। पूछताछ में सुमेरसिंह ने भैरूजी चौराहे के पास पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में किराए के मकान में और गांजा होने की सूचना दी। इस पर रातानाडा थाना प्रभारी भारत रावत के नेतृत्व में दबिश देकर 62.6 किलो गांजा जब्त किया गया।
इस बीच, बासनी कृषि मण्डी मोड़ पर मोटरसाइकिल सवार के पास गांजा होने की सूचना पर भगत की कोठी थाना पुलिस ने दबिश देकर फींच गांव में हमीर नगर निवासी सुखराम (22) पुत्र फुसाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। उसके पास पांच किलो गांजा मिला। कार्रवाई में डीएसटी के एसआइ मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल प्रेम चौधरी, बजरंगसिंह, कांस्टेबल दिनेश, सुरेश, बलवीर, सुनील व फरसाराम भी शामिल थे।
जिला विशेष टीम (पश्चिम) की मदद से भगत की कोठी व रातानाडा थाना पुलिस ने तीन अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर 69.6 किलो गांजा जब्त कर दो युवकों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक आरोपी भगत की कोठी में चाय की दुकान पर गांजे की पुडि़यां बनाकर धड़ल्ले से बेच रहा था।