8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पकिस्तान के करोड़पति जमींदार ने ढूंढा राजस्थानी दामाद, धूम-धाम से रचाया ब्याह, अनोखी शादी सोशल मीडिया पर हुई VIRAL

India-Pakistan News: पाकिस्तान में जमींदारी है और उनकी लाखों-करोड़ों की सम्पत्ति है, लेकिन वहां परिवार सुरक्षित नहीं है। शादी के लिए वे दो साल से जोधपुर में हैं।

2 min read
Google source verification
Play video

Viral Wedding On Social Media: पाकिस्तान की मीना जब भारत की बहू बनी तो सोशल मीडिया पर छा गई। जिसके बाद से उनकी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, राजस्थान के जोधपुर जिले में पकिस्तान के अमरकोट निवासी गणपत सिंह सोढ़ा की बेटी मीना की शादी हुई। जैसलमेर से बारात पहुंची। बॉर्डर पार से अपनी बेटी की शादी रचाने आए पिता ने यहीं रहने की मंशा भी जताई है।

एक पिता जिसके पूर्वज पाकिस्तान में रह रहे हैं, वह खुद भी पूरी उम्र पाकिस्तान में रहा। लेकिन अब अगली पीढ़ी को वहां नहीं रखना चाहता। इसलिए बेटे के बाद अब बेटी की भी शादी यहां तय की है। उनका कहना है कि पाकिस्तान में जमींदारी है और उनकी लाखों-करोड़ों की सम्पत्ति है, लेकिन वहां परिवार सुरक्षित नहीं है। शादी के लिए वे दो साल से जोधपुर में हैं। इससे पहले उनके बेटे की शादी जोधपुर में हुई और अभी उसकी नागरिकता के लिए प्रयास जारी हैं। उनके बड़े भाई व परिवार के कई लोग पहले से ही जोधपुर शिफ्ट हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें : Fact Check: ये नहीं है राजस्थान के वायरल वीडियो वाली लेडी टीचर, जिनका आपत्तिजनक CCTV फुटेज आया सामने

पकिस्तान निवासी गणपत सिंह सोढ़ा के बड़े भाई बिज़नेस करते हैं जो पहले से भारत में रह रहे हैं। उनकी बेटी 9 साल से जोधपुर में ही रह रही है। उसने अपनी पढ़ाई भी यहीं पर की थी।

शादी में शामिल होने पाकिस्तान से आए लोग


सोढ़ा बताते हैं कि कई लोगों की वीजा की समस्या हुई। ऐसे में पाकिस्तान से थोड़े कम लोग आए। भारत आकर लोगों ने धूम-धाम से शादी की और खूब नाच-गाने हुए।

यह भी पढ़ें : पूरे राजस्थान में इस शादी के कार्ड ने मचा दिया था तहलका, हिल गया था प्रशासन, दूल्हे को भरना पड़ा था भारी भरकम जुर्माना

मीना बोलीं— पाकिस्तानी में इतनी आजादी नहीं


मीना ने बताया कि नई पीढ़ी को पाकिस्तान में रहना पसंद नहीं है। वहां के माहौल और यहां के माहौल में काफी फर्क है। वहां लड़कियों को बंद रखते हैं इतनी आजादी नहीं दी जाती।

राजपूती कल्चर के साथ हुई शादी


शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। शादी राजपूती कल्चर के साथ हुई है। दुल्हन भी घूंघट लिए राजपूती ड्रेस में नजर आ रही है। दूल्हा शेरवानी पहनकर घोड़ी पर सवार होकर बारात लेकर पहुंचा। जहां वरमाला के बाद फेरे हुए।