6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gas Cylinder Blast : गैस सिलेंडर में आग से मचा हड़कंप, घर जलकर हुए राख

Gas Cylinder Blast: जोधपुर के उपखंड क्षेत्र के देड़ा ग्राम पंचायत के हनवत नगर प्रजापत की ढाणियों में घर में रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लगने एवं तेज धमाकों के साथ गैस सिलेंडर फटने से तीन घरों को आग की चपेट में ले लिया। इस आगजनी में 8 झोपड़े, एक पशु चारा की कलार सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया।

2 min read
Google source verification
photo1683886543.jpeg

Gas Cylinder Blast: जोधपुर के उपखंड क्षेत्र के देड़ा ग्राम पंचायत के हनवत नगर प्रजापत की ढाणियों में घर में रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लगने एवं तेज धमाकों के साथ गैस सिलेंडर फटने से तीन घरों को आग की चपेट में ले लिया। इस आगजनी में 8 झोपड़े, एक पशु चारा की कलार सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया।

देड़ा सरपंच ज्ञानप्रकाश सोनी ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 3:30 बजे ग्राम पंचायत के हनवंत नगर में प्रजापतों की ढाणी में जस्साराम पुत्र राणाराम प्रजापत के घर में अचानक गैस सिलेंडर में आग लगने से गैस सिलेंडर धमाके के साथ फट गया। सिलेंडर फटने से जसाराम के घर में आग फैल गई तथा उसके निकट पड़ोसी आशुराम पुत्र प्रेमाराम एवं नकताराम पुत्र आसुराम के घरों में भी आग फैल गई। आग इतनी तेजी से फैली की तीनों घरों में आग ने विकराल रूप ले लिया तथा 8 झोपड़ों, एक पशु चारा की कलार सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया।
यह भी पढ़ें : ऑपरेशन बाद महिला मरीज को पेट में हुआ जबरदस्त दर्द, एक्स-रे हुआ तो मच गया हड़कंप, बुलानी पड़ी पुलिस

गनीमत रही कि अचानक आग लगने से अन्य झोपड़े में बैठे परिजन दौड़ कर बाहर निकल गए तथा चिल्लाने पर आस-पड़ोस लोग दौड़ कर आए एवं पुलिस प्रशासन को सूचना दी। घटना की सूचना पर सरपंच ज्ञान प्रकाश सोनी ने टैंकरों से जलापूर्ति करवा कर आग बुझाने शुरू करवाई। घटना की सूचना पर सेखाला पुलिस चौकी प्रभारी मांगीलाल विश्नोई, कांस्टेबल सुभाष विश्नोई, महिपाल तुरंत मौके पर पहुंचे एवं आगजनी की घटना के पास से गुजरने वाली सड़क पर ट्रैफिक डाइवर्ट करवाया एवं ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने में सहयोग किया। घटना की सूचना पर बालेसर उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। तथा घटनास्थल का मौका मुआयना कर आगजनी से हुए नुकसान का आंकलन किया।

यह भी पढ़ें : 150 की स्पीड से चल रही कार डिवाइडर से भिड़ी, बाहर आकर गिरा इंजन, लग्जरी कार के उड़े परखच्चे