जोधपुरPublished: May 12, 2023 03:46:39 pm
Akshita Deora
Gas Cylinder Blast: जोधपुर के उपखंड क्षेत्र के देड़ा ग्राम पंचायत के हनवत नगर प्रजापत की ढाणियों में घर में रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लगने एवं तेज धमाकों के साथ गैस सिलेंडर फटने से तीन घरों को आग की चपेट में ले लिया। इस आगजनी में 8 झोपड़े, एक पशु चारा की कलार सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया।
Gas Cylinder Blast: जोधपुर के उपखंड क्षेत्र के देड़ा ग्राम पंचायत के हनवत नगर प्रजापत की ढाणियों में घर में रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लगने एवं तेज धमाकों के साथ गैस सिलेंडर फटने से तीन घरों को आग की चपेट में ले लिया। इस आगजनी में 8 झोपड़े, एक पशु चारा की कलार सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया।
देड़ा सरपंच ज्ञानप्रकाश सोनी ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 3:30 बजे ग्राम पंचायत के हनवंत नगर में प्रजापतों की ढाणी में जस्साराम पुत्र राणाराम प्रजापत के घर में अचानक गैस सिलेंडर में आग लगने से गैस सिलेंडर धमाके के साथ फट गया। सिलेंडर फटने से जसाराम के घर में आग फैल गई तथा उसके निकट पड़ोसी आशुराम पुत्र प्रेमाराम एवं नकताराम पुत्र आसुराम के घरों में भी आग फैल गई। आग इतनी तेजी से फैली की तीनों घरों में आग ने विकराल रूप ले लिया तथा 8 झोपड़ों, एक पशु चारा की कलार सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया।