
गैस पाइप लाइन लीक के बाद मरम्मत करते हुए कर्मचारी
जोधपुर.
कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के पास खेतेश्वर नगर में मकान की नींव की खुदाई के दौरान शनिवार सुबह गैस पाइप लाइन लीक हो गई। इससे वहां हड़कम्प मच गया। कम्पनी के सीजीडी इकाई ने समय रहते लीकेज मरम्मत करवा दी।
जानकारी के अनुसार खेतेश्वर नगर में जेसीबी की मदद से नरपत सिंह के मकान की नींव की खुदाई की जा रही थी। पास ही गैस पाइप लाइन निकलती है। नींव की खुदाई का पता लगने पर गैस पाइप लाइन कम्पनी के पेट्रोलर ने खुदाई रोकने का आग्रह भी किया था, लेकिन जबरन नींव खुदाई करने से गैस पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। हाई प्रेशर लाइन होने से गैस का लीकेज होने लगा। काफी तादाद में गैस बह गई। इससे वहां हड़कम्प मच गया। कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड, झालामण्ड व अन्य कॉलोनियों में गैस की आपूर्ति बाधित हो गई।
क्षेत्रवासी भी तुरंत मौके पर एकत्रित हो गए। पुलिस भी वहां आई और ऐहतियात के तौर पर सभी को वहां से हटाया। साथ ही यातायात सुचारू करवाया। कम्पनी की सीजीडी इकाई के प्रत्युत्तरदाता मौके पर पहुंचे और कुछ ही देर की मेहनत के बाद गैस लीकेज दुरुस्त कर लीकेज को बंद किया। जिससे सभी ने राहत की सांस ली। लीकेज को समय पर काबू किया गया। सीजीडी इकाई ने कुड़ी भगतासनी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
Published on:
20 Apr 2025 12:25 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
