scriptघांची समाज ने सेवा दिवस के रूप में मनाया 887 वां स्थापना दिवस | Ghanchi Samaj celebrated 887th Foundation Day as Service Day | Patrika News

घांची समाज ने सेवा दिवस के रूप में मनाया 887 वां स्थापना दिवस

locationजोधपुरPublished: Jun 14, 2021 11:37:50 am

Submitted by:

Nandkishor Sharma

 
जगह-जगह पौधरोपण, गौशालाओं में लापसी व चारा वितरित

घांची समाज ने सेवा दिवस के रूप में मनाया 887 वां स्थापना दिवस

घांची समाज ने सेवा दिवस के रूप में मनाया 887 वां स्थापना दिवस

जोधपुर. घांची महासभा की ओर से घांची समाज का 887 वां स्थापना दिवस रविवार को सेवा दिवस व पर्यावरण संरक्षण के रूप में सादगी पूर्वक तरीके से उत्साहपूर्वक मनाया गया। जालोरी गेट के अन्दर बाल विद्या भवन विद्यालय परिसर में स्थित घांची महासभा के कार्यालय परिसर में कोविड गाइडलाइन की पालना के साथ सुबह हवन में अतिथि
महापौर ( दक्षिण ) वनिता सेठ , उपमहापौर किशन लड्ढा सहित घांची समाज के वरिष्ठजनों ने भाग लिया। धार्मिक अनुष्ठान के बाद पाली जिले में चान्दलाई सरदारसमन्द रोड स्थित मां धौलाघर गौशाला में गायों को लापसी वितरण व पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। महासचिव राजेश सोलंकी ने बताया कि सभापति मांजू निकुम, सोजत जुगल निकुम , सोजत पार्षद गणपत बोराणा , पुष्कर धर्मशाला अध्यक्ष आईएन भाटी , नेमीचन्द देवडा, मांगीलाल भाटी, 22 खेडा सरपंच, रेखा बोराणा, संगीता सोलंकी, घनश्याम भाटी, अशोक भाटी, मनोहर बोराणा , आनंद भाटी ( ठाकर) , श्याम भाटी , नन्दलाल भाटी , अचलुराम सोलंकी , ओमप्रकाश भाटी , दिनेश नागौरी , ओमप्रकाश पंवार , पंकज भाटी , ओम धाणदिया , राजेश सोलंकी ( गज्जा ), अमरसिंह भाटी , राजेन्द्र बोराणा , मनीष परिहार , शंकरलाल पंवार , राजु बोराणा , पुखराज सोलंकी , दीपक भाटी आदि ने गायों को लापसी वितरण व पौधरोपण में सहयोग किया। अध्यक्ष जुगलकिशोर भाटी ने अतिथियों का साफा पहनाकर सम्मान किया।
यहां भी हुए पौधरोपण व सेवा कार्य
महामन्दिर घांची समाज के युवाओं की ओर से गायों के लिए हरे चारे व गुड़ की गाडी को राज्यसभा सदस्य राजेन्द्र गहलोत, भाजपा नेता घनश्याम डागा व देवराज बोहरा ने हरी झंडी दिखाकर सुरवाडी स्थित मां धोलाधर गोशाला रवाना किया। इस मौके महामन्दिर मण्डल अध्यक्ष मनीष परिहार ,मंगल परिहार, जगदीश भाटी, सन्नी परिहार, राकेश परिहार, कमल भाटी, मोनु देवडा उपस्थित रहे। घांची महासभा अध्यक्ष जुगल भाटी, करण सिंह राठौड़ व एडवोकेट विजय शर्मा, पुखराज परिहार व अन्य के सहयोग से रावण का चबूतरा परिसर मे पौधरोपण किया गया। घांची नवयुवक मंडल सेवा समिति जोधपुर के उपाध्यक्ष पंकज भाटी ने बताया गया कि मिल्कमैन कॉलोनी गली नंबर 5 गणपति गार्डन में 51 पौधे समिति अध्यक्ष अशोक भाटी, राजा भाटी(अध्यक्ष श्मशान समिति, आशीष बोराणा, सुनील परिहार कैलाश पंवार आदि सदस्यों ने पौधरोपण कर नियमित देखभाल का संकल्प लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो