scriptगजल इश्क हकीकी भी है इश्क मिजाजी भी है | Ghazal Ishq Hakiki Bhi Ishq Mijaji Bhi Hai | Patrika News

गजल इश्क हकीकी भी है इश्क मिजाजी भी है

locationजोधपुरPublished: Jun 19, 2021 06:02:14 pm

jnvu news
जेएनवीयू के संगीत विभाग का वेबिनार

गजल इश्क हकीकी भी है इश्क मिजाजी भी है

गजल इश्क हकीकी भी है इश्क मिजाजी भी है

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के संगीत विभाग की कओर से शनिवार को एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया।
संयोजिका डॉ स्वाति शर्मा ने बताया कि मुख्य विषय गजलों में शास्त्रीय रागों का समावेश रखा गया। मुख्य वक्ता विख्यात गजल गायक डॉ रोशन भारती ने अपने रूहानी गजल गायन एवं अपनी संगीत यात्रा के विषय में रू-ब-रू कराया। डॉ भारती ने गजल की उत्पत्ति एवं विकास गजल के स्वरूप इश्क हकीकी, इश्क मिजाजी और गजलों में शास्त्रीय रागों के समावेश के बारे में विस्तार से चर्चा की। अपने स्वरचित गजलों को प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कला संकाय अधिष्ठाता प्रोफेसर किशोरी लाल रेगर ने अपने विचार रखे। संचालन विभाग के शिक्षक डॉ गौरव शुक्ल ने किया। इस राष्ट्रीय वेबिनार में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के आचार्य विद्वान डॉ मुकेश गर्ग, पंडित देवेंद्र वर्मा, पंडित सतीश चंद्र बोहरा सहित कई विद्वान, 100 से अधिक शोधार्थी और विद्यार्थी जुड़े। गौरतलब है कि संगीत विभाग की ओर से लॉकडाउन के दरम्यान विभिन्न विषयों पर वेबिनार आयोजित करवाए जा रहे हैं जिससे विद्यार्थी घर बैठे लाभान्वित हो रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो