
सीएम गहलोत के आगे बिलख पड़ी युवती, कहा मुझे बचा लो वरना वो मुझे आग लगा कर मार देंगे
जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समक्ष रविवार सुबह एक युवती अपनी पीड़ा सुनाते हुए बिलख पड़ी। मुख्यमंत्री जयपुर लौटने से पहले रेजीडेंसी रोड स्थित एक होटल में लोगों से मिल रहे थे। तभी एक युवती मुख्यमंत्री के पास पहुंची और अपनी दास्तां बताई। युवती ने बताया कि वह भोपालगढ़ क्षेत्र की रहने वाली है और उसके साथ गांव के कुछ युवक कई दिनों से छेड़छाड़ कर रहे हैं। इससे परेशान हो उसने पढ़ाई भी छोड़ दी।
विरोध किया तो उसके पिता के साथ मारपीट की गई। पुलिस में मामला दर्ज करवाया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। इस पर मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को इस मामले को गंभीरता से देखने की हिदायत दी। प्रांतीय विद्युत मण्डल मज़दूर फेडरेशन राजस्थान इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष मंडलदत्त जोशी के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधि मण्डल ने विद्युत श्रमिकों की समस्याओं का समाधान करने और ऊर्जा मंत्री के साथ बैठक में हुआ समझौता लागू करने की मांग की। एयरपोर्ट पर भी कई लोगों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपे।
नाबालिग छात्रा से बलात्कार का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने नाबालिग छात्रा से बलात्कार के आरोप में निजी विद्यालय के एक शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी मुक्ता पारीक के अनुसार बासनी गांव निवासी जितेन्द्र बारूपाल (32) पुत्र गणेशराम मेघवाल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। आरोपी निजी विद्यालय में पीडि़त छात्रा को पढ़ाता था और उसी दौरान उसने छात्रा को परेशान करना शुरू किया था।
कुछ समय पहले आरोपी जितेन्द्र नाबालिग छात्रा को फुसला कर अपहरण की नीयत से मोटरसाइकिल पर ले जा रहा था। ग्रामीणों ने पीछा कर उसे पकड़ा और पिटाई कर पुलिस को सौंपने के साथ ही अपहरण व पोक्सो का मामला दर्ज करया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया था। आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आया तो अपने साथ मारपीट और एससी/एसटी की धाराओं में परस्पर विरोधी मामला दर्ज करा दिया। तब छात्रा ने उस पर बलात्कार करने का आरोप लगा एक और एफआइआर दर्ज करा दी थी।
Published on:
09 Dec 2019 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
