scriptGirls are being trapped in the trap of blackmailing on the pretext of | लोन का झांसा देकर युवतियां फंसा रही ब्लैकमेलिंग के जाल में | Patrika News

लोन का झांसा देकर युवतियां फंसा रही ब्लैकमेलिंग के जाल में

locationजोधपुरPublished: Oct 27, 2023 11:57:13 pm

Submitted by:

Vikas Choudhary

- सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर मिल रहे अनजान लिंक पर न करें क्लिक
- एडिटिंग से अश्लील फोटो बनाकर लाखों रुपए की कर रहे डिमांड

लोन का झांसा देकर युवतियां फंसा रही ब्लैकमेलिंग के जाल में
लोन का झांसा देकर युवतियां फंसा रही ब्लैकमेलिंग के जाल में
जोधपुर।
यदि आपके मोबाइल में पर्सनल लोन या अन्य कोई लाभ दिलाने का झांसा देने वाले अनजान लिंक आ रहे हैं तो सतर्क हो जाएं। उन लिंक पर सोच-समझ कर क्लिक करें, क्योंकि यह कोई साइबर ठग गिरोह की हरकत भी हो सकती है। जालोरी गेट ईदगाह के पास गुलाब बाग में पिछले दिनों ऐसे ही लिंक पर क्लिक करते ही एक व्यक्ति को ब्लैकमेलिंग के लिए न सिर्फ धमकियां मिलने लगी, बल्कि उसके फोटो को अश्लील बनाकर रिश्तेदारों तक को भेज दिए गए। समाज व घरवालों के समक्ष इज्जत खराब होने पर पीडि़त मानसिक तनाव में आ गया। वह सरदारपुरा थाने पहुंचा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। फलस्वरूप पीडि़त ने जिला कलक्टर के नाम परिवाद सौंपा। (Sextortion & Blackmailing)
-----------------------------------------------------
थाने से साइबर थाने भेजा, वहां से भी टरकाया
जालोरी गेट ईदगाह निवासी पीडि़त व्यक्ति का कहना है कि ब्लैकमेलिंग का शिकार होने के बाद सरदारपुरा थाने गया, लेकिन उसे साइबर थाने भेज दिया गया था। भैरूजी चौराहे के पास सूर्या कॉलोनी में साइबर थाने पहुंचा तो उसे पांच लाख रुपए तक की साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कर कार्रवाई करने की जानकारी देकर वापस भेज दिया गया।
थाने में भी आते रहे धमकी भरे कॉल
पीडि़ता का कहना है कि वह जब सरदारपुरा व साइबर थाने पहुंचा तब भी ब्लैकमेलिंग गैंग उससे रुपए वसूलने के लिए धमकी भरे कॉल करती रही। इस बारे में पुलिस को भी अवगत कराया गया, लेकिन कार्रवाई नहीं हो पाई। उसे दक्षिण अमरीका या कनाडा के 15 अलग-अलग नम्बर से धमकियां दी गईं थी।
--------------------------------------------------------------------
केस : 1
एडिटिंग से अश्लील फोटो बनाकर रुपए मांगे, फोटो वायरल
जालोरी गेट ईदगाह के गुलाब बाग निवासी एक व्यक्ति गत 5 अक्टूबर को मोबाइल में फेसबुक देख रहा था। तभी लोन दिलाने संबंधी एक लिंक मिला।जिस पर क्लिक करते ही एक ऐप डाउनलोड हो गया। उसके फोटो को एडिट कर अश्लील बना दिया गया और तीन दिन बाद धमकी भरे कॉल आने लगे। एक खाते में ऑनलाइन रुपए जमा करवाने का दबाव डाला जाने लगा। उसकी जी-मेल आइडी से सभी सम्पर्क नम्बर व फोटो हासिल करने की जानकारी दी गई और उनके मार्फत अश्लील फोटो परिवार, रिश्तेदार व दोस्तों को भेजने की धमकियां दी गईं। डरे-सहमे पीडि़त ने 32 सौ रुपए ऑनलाइन जमा करा दिए। 14 अक्टूबर को फिर से धमकी भरे कॉल कर 45 सौ रुपए मांगे, लेकिन उसने जमा नहीं करवाए। इस पर उसके फर्जी अश्लील फोटो रिश्तेदार व धरवालों को भेजकर बदनाम कर दिया। वह मानसिक तनाव में आ गया और आत्महत्या करने तक का सोचने लगा।
------------------------
केस : 2
जान-पहचान कर संबंध बनाए, 20 लाख रुपए मांगे
फींच गांव के एक व्यक्ति को नांदड़ी की एक महिला ने आपस में मोबाइल पर बातचीत होने के बाद किसी कार्यक्रम के बहाने घर बुलाया था, जहां दोनों में संबंध बन गए थे। तभी एक अन्य महिला कमरे में आ गई थी और उसके अश्लील फोटो ले लिए थे। उसके साथ मारपीट कर मोबाइल व 50 हजार रुपए लूट लिए थे। इतना ही नहीं, अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर 20 लाख रुपए देने का दबाव डाला गया था। पीडि़त ने 20 अक्टूबर को दोनों महिलाओं के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया था।
-----------------------------------------------------------
सावधानी बरतें, सतर्क रहें...
'लोन के लिए ऐप इंस्टॉल करने के दौरान गैलरी या कान्टेक्ट एक्सेस किया जाता है तब यूजर को ऐप इंस्टॉल करने और एक्सेस देने से पहले पूरी तरह पढ़ लेना चाहिए। ताकि पला लग सके कि किसका एक्सेस दिया जा रहा है। कॉन्टेक्ट या गैलरी एक्सेस करके यूजर को ब्लैकमेल किया जाता है तो यूजर को कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। कोई भी बैंक या फाइनेंस कम्पनी रुपए के लिए ब्लैकमेल नहीं कर सकते हैं। यूजर को मोबाइल में लोन ऐप इंस्टॉल नहीं करना चाहिए। यह ऐप कई बार यूजर के बैंक खाते से जानकारी लेकर ठगी कर सकते हैं। ओटीपी भी देख सकते हैं। इसलिए ऐप के मार्फत लोन लेने से बचना चाहिए।'
प्रिया सांखला, साइबर एक्सपर्ट व अधिवक्ता, जोधपुर।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.