
फलोदी. शहर के दो स्वर्ण व्यवसायियों के साथ ३.५० किलो सोने की ठगी कर ६० लाख ले भागे सभी आरोपियों को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया।
साथ ही उनके कब्जे से ठगी की ६० लाख की राशि भी जब्त कर ली गई है। गौरतलब है कि फलोदी के दोनों स्वर्ण व्यवसायिों से ८७.५० लाख रुपए में बाजार भाव से १० प्रतिशत कम रेट पर ३.५० किलो सोना देने की डील हुई थी तथा दोनों इनके जाल में फंसकर भुज, गुजराज में जाकर २७.५० लाख की राशि दे आए। अब यह सोना शनिवार शाम को फलोदी में डिलीवर होना था और यहां कार में सवार होकर पंहुचे आरोपी स्वर्ण व्यवसायियों से ६० लेकर भाग निकले और सोना नहीं दिया। इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाई तो पूरा मामले का पर्दाफाश हो गया।
फेसबुक से जाल फंसकर गए गुजरात-
पुलिस के अनुसार फलोदी निवासी जितेन्द्र पुत्र लीलाधर सोनी व सुभाष पुत्र मेघराज सोनी ने फेसबुक पर ऑनलाइन विराट नाम के व्यक्ति द्वारा १० प्रतिशत मार्केट वैल्यू से कम रेट पर सोना बेचने के जाल फंस गए और गुजरात से रियायती दर पर सोना खरीदने के लिए १० जुलाई को भुज, गुजरात गए तथा वहां विराट उर्फ सुल्तान, अब्दुल भाई व बशीर से ८७.५० लाख में ३.५० किलो सोना खरीद की डील हुई।
२७.५० लाख लेकर फलोदी में डिलीवरी की हुई थी बात-
भुज में डील के दौरान आरोपियों ने फलोदी के व्यवसायियों को सोना दिखाया तथा वहीं २७.५० लाख रुपए लेकर पूरे ३.५० किलो सोने की डिलीवरी १४ जुलाई को फलोदी में करने की बात कही। डिलीवरी के दौरान शेष ६० लाख रुपए की राशि तैयार रखने को कहा गया था। (निसं)
६० लाख ले भागे आरोपी-
शनिवार शाम सुल्तान ने जितेन्द्र व सुभाष ने नई सडक़ स्थित इलाहाबाद बैंक के सामने बुलाया। इस दौरान दोनों ६० लाख रुपए की नकदी से भरा बैग लेकर वहां पंहुचे, तो पहले से खड़े सुल्तान ने नकदी का बैग ले लिया तथा फोन पर भैराराम निवासी भीकमकोर को बुलाकर नकदी का बैग दे दिया। इस दौरान जितेन्द्र को अकेले पीछे चलने का कहकर सोना व बिल आगे खड़ी कार से देने का कहा। आगे जाकर सुल्तान भी कार में सवार होकर फरार हो गया। (निसं)
यूं हुआ मामले का पर्दाफाश, ६० लाख बरामद-
पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राजन दुष्यंत ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए फलोदी थानाधिकारी मदनङ्क्षसह चौहान के नैतृत्व में गठित टीम के गौतम जैन, हैड कांस्टेबल मेघाराम, सुरेन्द्र, दिनेश विश्नोई, रवि मीणा, सुरेन्द्र गोदारा, खुमाणाराम, श्यामलाल, भगवानाराम ने कार्रवाई शुरू कर आरोपी विराट उर्फ सुल्तान, अब्दुल भाई पुत्र कासम भाई, बशीर पुत्र हासम व भीकमकौर निवासी भैराराम पुत्र बाबूालाल व कार को दस्तयाब करने के लिए मुख्य मार्गों पर नाकांबंदी करवाई गई तथा लोकेशन, ऑनलाइन फेसबुक आईडी और अन्य सूचनाओं के आधार पर उनको ट्रेस किया गया तथा सुल्तान, अब्दुल व बशीर को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसके बाद भीकमकोर निवासी भैराराम को गिरफ्तार की उसकी निशानदेही पर ६० लाख की नकदी बरामद कर ली गई। सोना ठगी के मामले में सफल कार्रवाई होने पर एसपी ग्रामीण ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
Published on:
15 Jul 2018 06:37 pm

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
