script

12 लाख का ऋण दिलाने का झांसा देकर 20 लाख का सोना ऐंठा

locationजोधपुरPublished: Sep 24, 2021 12:31:42 am

Submitted by:

Vikas Choudhary

12 लाख का ऋण दिलाने का झांसा देकर 20 लाख का सोना ऐंठा

12 लाख का ऋण दिलाने का झांसा देकर 20 लाख का सोना ऐंठा

12 लाख का ऋण दिलाने का झांसा देकर 20 लाख का सोना ऐंठा

जोधपुर.
महामंदिर थानान्तर्गत संत आसुराम कॉलोनी में एक व्यक्ति से 12 लाख रुपए ऋण दिलाने का झांसा देकर अ_ारह-बीस लाख रुपए ऐंठ लिए। लोन व ऋण न मिलने पर पीडि़त ने दो जनों के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआइआर दर्ज कराई।
पुलिस के अनुसार भदवासिया स्कूल के पास संत आसुराम कॉलोनी निवासी हनुमानराम उदेलिया ने कोर्ट में इस्तगासे के आधार पर माता का थान 80 फुट रोड पर गांधी नगर निवासी रणजीतसिंह पुत्र बाबूसिंह व कैलाशचन्द पुत्र कानाराम जाट के खिलाफ मामला दर्ज कराया। आरोप है कि बतौर लोन एजेंट होने से रणजीतसिंह ने मुझे 12 लाख रुपए ऋण दिलाने का झांसा दिया था। हनुमान ने निजी बैंक में पहले से गोल्ड लोन ले रखा था। इस संबंध में अवगत कराने पर रणजीत ने होम लोन चुकाकर 12 लाख रुपए का नया ऋण दिलाने का भरोसा दिलाया था। गत मार्च में आरोपी ने 5,19,500 रुपए लोन खाते में जमा कराकर सोना छुड़वा दिया। आरोपी की बातों में आकर पीडि़त ने नए लोन के लिए 18-20 लाख रुपए का सोना उसे दे दिया। इसके बाद आरोपी ने उसे लोन नहीं दिलाया, न ही सोना लौटाया। इस बारे में बात करने पर उसने सोना कैलाशचन्द को देने की जानकारी देकर पल्ला झाड़ लिया।

ट्रेंडिंग वीडियो