माचिया जैविक उद्यान में गोल्फ कार्ट सुविधा शुरू, जानें और क्या क्या होगा खास
जोधपुरPublished: Nov 08, 2022 10:26:41 pm
दर्शकों में अब शेल्टर हट भी होंगे आकर्षण का केन्द्र


माचिया जैविक उद्यान में गोल्फ कार्ट सुविधा शुरू, जानें और क्या क्या होगा खास
जोधपुर. देश के 15 प्रमुख चिडिय़ाघरों को विश्वस्तरीय बनाने के दस वर्षीय विजन प्लान में शामिल जोधपुर के माचिया जैविक उद्यान को भले ही अब तक राज्य सरकार से स्वीकृति नहीं मिली हो लेकिन वनविभाग के वन्यजीव मंडल ने अपने स्तर पर ही माचिया पार्क में विकास कार्य की शुरुआत कर दी है। पार्क में दर्शकों के लिए कोरोनाकाल के लंबे अर्से के बाद गोल्फ कार्ट का संचालन शुरू कर दिया गया है। दर्शकों के लिए बने झोंपे नुमा विश्राम स्थलों को भी फिर से नया लुक दिया जा रहा है।