3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2000 करोड़ की न्यू इंडस्ट्री पर भजनलाल सरकार का ब्रेक, राजस्थान के 500 उद्योगों को लगा बड़ा झटका

Rajasthan News: एक करोड़ से अधिक का निवेश करने वाली इकाइयों को सब्सिडी की अनुमति राज्य सरकार के एग्रो मार्केटिंग बोर्ड में बनी कमेटी देती है। इस कमेटी की पिछले साल सितंबर के बाद से बैठक ही नहीं हुई

2 min read
Google source verification
Agriculture Industry in Rajasthan

अविनाश केवलिया

Rajasthan News: राजस्थान की न्यू इंडस्ट्री यानि एग्रीकल्चर इंडस्ट्री तेजी से बढ़ता हुआ रोजगार देने वाला उद्योग है, लेकिन सरकार ने इसके प्रोत्साहन को कागजों से बाहर नहीं निकाला है। जीरा, सौंफ, मैथी, धनिया और कस्तूरी मैथी के साथ ही मिर्च को प्रोसेस और पैकेज करने के प्रदेश के करीब 500 उद्योग की राहत सरकार की एक कमेटी की बैठक नहीं होने से अटकी हुई है। इससे 2000 करोड़ का निवेश भी प्रभावित हो रहा है।

राजस्थान का फायदा गुजरात ले रहा

एक तो मंडी टैक्स का भार और दूसरा सब्सिडी नहीं मिलने के कारण अधिकांश एग्रो आधारित उद्योग गुजरात की ओर जा रहे हैं। अभी भी एग्रो उत्पादन का 70 प्रतिशत राजस्थान से बाहर जा रहा है।

इसलिए हो रही परेशानी

दरअसल, एग्रीकल्चर सेक्टर में एक करोड़ तक के निवेश पर सब्सिडी की अनुमति जिला स्तर पर बनी कमेटी स्वीकृत करती है। पिछले एक साल में इस कमेटी ने एक बैठक ही की है। वहीं दूसरी ओर एक करोड़ से अधिक का निवेश करने वाली इकाइयों को सब्सिडी की अनुमति राजस्थान सरकार के एग्रो मार्केटिंग बोर्ड में बनी कमेटी देती है। इस कमेटी की पिछले साल सितंबर के बाद से बैठक ही नहीं हुई। इसी कारण प्रदेश की 500 से ज्यादा इकाइयों की सब्सिडी अटकी हुई है।

एग्रो का नया इंडस्ट्रीयल एरिया नहीं आया

जोधपुर के मंडोर औद्योगिक क्षेत्र और आगे मथानिया तक करीब 600 से ज्यादा इकाइयां संचालित हो रही है। पिछले तीन दशक में एग्रो इंडस्ट्री तो बढ़ी है, लेकिन कोई नया एग्रो इंडस्ट्रीयल पार्क या एरिया नहीं आया।

कई फसलों का हब फिर भी उद्योग नहीं

एक एग्रीकल्चर इंडस्ट्री लगने से करीब एक फैक्ट्री में 20 से 50 लोगों को रोजगार मिलता है। पश्चिमी राजस्थान में जीरा बहुतायत में होता है, जिसका 70 प्रतिशत बाहर जाता है। सौंफ और धनिया के भी यही हाल है। केस्टर 95 प्रतिशत बाहर चला जाता है।

सरकार को राहत देनी चाहिए

एग्रो इंडस्ट्री की सब्सिडी जारी कर नए उद्योगों को राहत देनी चाहिए। कई लोगों ने लोन लेकर काम शुरू किया, लेकिन सरकारी मदद नहीं मिलने से बंद करने की नौबत आ गई।

  • दिनेश सोनी, अध्यक्ष, मंडोर औद्योगिक क्षेत्र

अभी डायरेक्शन का इंतजार

स्थानीय स्तर पर कुछ माह पहले बैठक कर स्वीकृतियां जारी की थी। जयपुर से कमेटी की बैठक नहीं होने से अभी डायरेक्शन नहीं मिला है।

  • पूरणसिंह जैतावत, संयुक्त निदेशक, कृषि विपणन विभाग

यह भी पढ़ें- ‘राइजिंग राजस्थान’ के लिए 8 देशों में जाएगी भजनलाल सरकार, मुख्यमंत्री-मंत्री करेंगे रोड शो, सस्ती बिजली पर फोकस