25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jodhpur News: आपके पास कौशल और कला है तो नौकरी के लिए कभी नहीं भटकेंगे- राज्यपाल बागडे

एमबीएम विवि का द्वितीय दीक्षांत समारोह- राज्यपाल ने बताया, इंजीनियर क्याें बेरोजगार घूमते हैं, 16 छात्र-छात्राओं को मिले गोल्ड मेडल, प्रत्येक छात्र को एक पेड़ हर साल लगाने को कहा

2 min read
Google source verification
Governor Haribhau Bagde

छात्रा को उपाधि देते हुए। फोटो- पत्रिका

राज्यपाल व कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने बुधवार को जोधपुर के एमबीएम विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में अपने उद्बोधन में इंजीनियरिंग छात्रों को जीवन की कई बड़ी सीख दी। वर्तमान में इंजीनियर के बेरोजगार होने पर भी उन्होंने बात की और छात्राें को इसका समाधान भी बताया।

बागडे बोले कि इंजीनियरिंग करने के बाद छात्र-छात्राएं नौकरी के लिए भटकते रहते हैं और नौकरी उन्हें मिलती नहीं है। उनके हाथ में केवल सर्टिफिकेट होता है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपने अंदर कौशल और कला विकसित करें। जिसके हाथ में कला है, वह कभी भूखा नहीं मरेगा।

राज्यपाल ने इंजीनियरिंग छात्रों को नौकरी ढूंढने वाले की जगह नौकरी देने वाला बनने को कहा। इसके लिए खुद का उद्योग शुरू करने की सलाह दी। उन्होंने शिक्षकों को छात्रों को तकनीकी शिक्षा के साथ नैतिक शिक्षा देने की बात भी कही ताकि विद्यार्थी जीवन के बाद वे समाज और देश के लिए बेहतर नागरिक बन सकें।

बीटेक पढ़ाई के चार वर्ष में चार पौधे लगाएं

बागडे ने छात्र-छात्राओं से कहा कि उन्हें विवि में कदम रखते ही पहला पेड़ लगाने के साथ उसके साथ फोटो लगानी चाहिए। बीटेक के चार वर्षों में चार पौधे लग जाएंगे। बीटेक पासआउट के दौरान अंतिम फोटो में फर्स्ट ईयर में प्रवेश के समय लगाया गया पौधा विद्यार्थी की हाइट के बराबर हो जाएगा। विवि छोड़ने के 10-15 साल बाद जब वे वापस कभी आएंगे तो पौधे को पेड़ बनते देख उन्हें जीवन के खुशी के पल का अनुभव होगा।

शिक्षा का लक्ष्य बेहतर नागरिक बनाना: बैरवा

दीक्षांत समारोह में उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि शिक्षा का वास्तविक लक्ष्य देश के लिए बेहतर नागरिक बनाना है। डिग्री कागज का टुकड़ा नहीं होकर विद्यार्थी पर किया गया समाज व देश के विश्वास का प्रतीक होता है। कुलपति प्रो. अजय शर्मा ने दीक्षांत समारोह का प्रतिवेदन पढ़ा। संचालन रजिस्ट्रार दलवीर सिंह ढड्डा ने किया।

कार्यक्रम एक नजर

717 स्नातक विद्यार्थियों को मिली डिग्री
117 स्नातकोत्तर को मिली डिग्री
7 पीएचडी विद्यार्थियों को मिली उपाधि
16 छात्र-छात्राओं को मिला गोल्ड मेडल

यह वीडियो भी देखें

इन छात्र-छात्राओं को मिला गोल्ड मेडल

मनीष बेनीवाल, प्रियल जैन, सलोनी अरोड़ा, नेहल शर्मा, संकल्प जांगिड़, रिया, आयुषि जैन, प्रियंका, मोहित कुमार बनाड़ा, चिराग मंगल, नितिश माली, हर्षवर्द्धन सिंह, जाहिद खान, रोहित माहेश्वरी, वीनूसा जांगिड़, आयुष टोकसिया।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग