28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वतंत्रता दिवस पर जोधपुरवासियों को सौगात, स्वच्छता सर्वेक्षण में मिली बड़ी उपलब्धि

- स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणामों की 20 अगस्त को होगी घोषणा- राजस्थान से जोधपुर व डूंगरपुर को सम्मान के लिए मिला न्योता- प्रधानमंत्री वर्चुअल समारोह में करेंगे सम्मान

2 min read
Google source verification
स्वतंत्रता दिवस पर जोधपुरवासियों को सौगात, स्वच्छता सर्वेक्षण में मिली बड़ी उपलब्धि

स्वतंत्रता दिवस पर जोधपुरवासियों को सौगात, स्वच्छता सर्वेक्षण में मिली बड़ी उपलब्धि

जोधपुरर.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जोधपुर को बड़ी सौगात मिली है। स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणाम जो कि आगामी 20 अगस्त को वर्चुअल समारोह में जारी होने हैं उसके लिए जोधपुर के साथ डूंगरपुर को न्योता मिला है। राजस्थान से सिर्फ दो शहरों के पास ही न्योता आया है। अब तक स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़ रहे जोधपुर के लिए यह खबर राहत देने वाली है। पिछले साल किए गए नवाचार और आमजन की मेहनत के बूते इस बार सुखद परिणाम आने की उम्मीद है।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में जोधपुर की बड़ी छलांग मानी जा रही है। हालांकि सर्वेक्षण के परिणाम 20 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घोषित करेंगे। इसके लिए वर्चुअल समारोह में सम्मान के लिए तैयारी की जा रही है। भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के अपर सचिव ने इस आशय की सूचना व आमंत्रण पत्र प्रेषित किया। 20 अगस्त को प्रधानमंत्री वर्चुअल कार्यक्रम में स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रही निकायों को सम्मानित करेंगे। इसके लिए जोधपुर निकाय को भी जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के स्टूडियो में उपस्थिति के लिए आमंत्रित किया गया है।
पिछली बार थी 243 वी रैंक
स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछली बार जोधपुर की रैंक 243 वी थी। तब टॉप 100 में सिर्फ जयपुर ही स्थान बना पाया था। साथ ही गारबेज फ्री सिटी की हाल ही जारी रेटिंग में भी जोधपुर से 1 स्टार की रेटिंग छीन ली गई थी। लेकिन इसके बावजूद पिछले साल हुए कुछ नवाचारों में जोधपुर ने धाक जमाई है।
पत्रिका अभियान और जनता की सजगता काम आई
राजस्थान पत्रिका ने पिछले स्वच्छता सर्वेक्षण से पहले ही इस बार टॉप 100 की आस नाम से अभियान शुरू किया था। हालांकि जोधपुर की रैंक कौन सी आती है और किस श्रेणी में सम्मान मिलता है यह 20 अगस्त को तय होगा। लेकिन एक बात तो तय है कि राजस्थान पत्रिका जन जागरुकता मुहिम और जोधपुर की जनता की अधिक से अधिक भागीदारी ने जोधपुर को सम्मानजनक स्थिति में खड़ा किया है।

इनका कहना...
जोधपुर और डूंगरपुर को इस वर्चुअल समारोह में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रण मिला है। यह सम्मान सही मायनों में जोधपुर की जनता और हमारे स्वच्छता सैनिकों को समर्पित है। उस समारोह में ही स्थिति क्लियर होगी कि जोधपुर को किस श्रेणी में सम्मान मिला है।
- सुरेश कुमार ओला, आयुक्त, नगर निगम दक्षिण जोधपुर

Story Loader