
Rajasthan News: कभी एक्सपोर्ट सेक्टर में किंग रहा ग्वार उद्योग राजस्थान सरकार की दोहरी मार के कारण पिछड़ रहा है। ग्वार बीज से दाल बनाने के कारखाने अब जोधपुर व राजस्थान से पलायन कर गुजरात व हरियाणा में शिफ्ट हो गए। वहां से प्रोसेस होकर फिर पाउडर बनने के लिए माल वापस राजस्थान में आता है। इस प्रक्रिया के कारण यहां हजारों की संख्या में श्रमिक बेरोजगार हो गए और कई किसानों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
राजस्थान में ग्वार फली का प्रोडक्शन सबसे ज्यादा होता है, लेकिन किसान यहां बेचने की बजाय ग्वार को पड़ोसी राज्यों में बेचना पसंद करते हैं। इसका कारण है यहां कृषि मडी टैक्स 1.6 प्रतिशत और कृषि सेस 1 प्रतिशत लगता है। यानि कुल उत्पादन पर 2.6 प्रतिशत किसानों को देना होता है। अभी ग्वार का भाव 5400 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है। ऐसे में किसानों को 140 रुपए अतिरिक्त चुकाने होते हैं। जबकि पड़ोसी राज्य गुजरात व हरियाणा में ऐसा कोई टैक्स नहीं है। इसीलिए वह फसल वहां बेचते हैं। यहां लगी ग्वार स्पिलट की इकाइयों को कच्चा माल उपलब्ध नहीं हो पाता। यही कारण है कि ग्वार स्पिलट व चूरी-कोरम की इकाइयां राजस्थान से पलायन कर अन्य राज्यों में जा रही है।
Published on:
30 Jun 2024 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
