18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुलाब सागर के हाल: जिसने बनाया था मुझे खूबसूरत, अब वो ही बिगाड़ रहे मेरी सूरत, देखे तस्वीरें…

मैं हूं गुलाब सागर। यूं तो मुझमें कचरा डालने पर जुर्माना लगाया जाता है। लेकिन जुर्माना लगाने वाले ही मुझमें डाल रहे हैं कचरा।

2 min read
Google source verification
Gulab Sagar in jodhpur

अब आप ही बताओ जिम्मेदार कौन? गुलाब सागर में पर्यटक आते हैं तो देखो क्या छवि लेकर जाते हैं। प्रवेश द्वार पर कचरा पटक दिया गया है। जबकि यहां से तालाब के साथ मेहरानगढ़ फोर्ट का विहंग्म दृश्य भी दिख रहा है। फोटो-राजेश दीक्षित

Gulab Sagar in jodhpur

अरे यह मैदान नहीं है। जी हां, यह गुलाब सागर का बच्चा सागर है। आजकल उपेक्षा का शिकार है। पूरे तालाब में जलकुंभी छाई हुई है। फोटो-राजेश दीक्षित

Gulab Sagar in jodhpur

कभी चली थी यहां नौका, अब भी सुधार लो, अब भी मौका। नगर निगम ने ही गुलाब सागर में नौकायन कर सौन्दर्यकरण में चार-चांद लगाए थे। लेकिन अब हालात बद से बदतर ही है। फोटो-राजेश दीक्षित

Gulab Sagar in jodhpur

कभी सागर भी जीया था औरो के लिए। गुलाब सागर की अपील करता क्षेत्रवासियों की ओर से टांगा गया बैनर। फोटो-राजेश दीक्षित

Gulab Sagar in jodhpur

 गुलाब सागर के सौन्दर्य पर खर्च हुए थे करोड़ों। 13 अगस्त 2007 को पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने गुलाब सागर के साथ ही फतेह सागर के सौन्दर्यकरण का लोकार्पण किया था। फोटो-राजेश दीक्षित

Gulab Sagar in jodhpur

ये चेतावनी बोर्ड है। लेकिन सिर्फ दिखाने के लिए। चेतावनी के बाद भी गुलाब सागर की हालात खस्ता है। फोटो-राजेश दीक्षित

Gulab Sagar in jodhpur

मैं हूं गुलाब सागर। यूं तो मुझमें कचरा डालने पर जुर्माना लगाया जाता है। लेकिन जुर्माना लगाने वाले ही मुझमें डाल रहे हैं कचरा। फोटो-राजेश दीक्षित