29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर के आठ हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की उम्मीदों को लगे पंख

-दस साल बाद तबादले खुलने से खुशी

less than 1 minute read
Google source verification
जोधपुर के आठ हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की उम्मीदों को लगे पंख

जोधपुर के आठ हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की उम्मीदों को लगे पंख

जोधपुर. लगभग दस साल बाद तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले करने के राज्य सरकार के फैसले से जोधपुर के शिक्षकों में भी खुशी है। यहां तृतीय श्रेणी के लगभग आठ शिक्षकों को अब पसंदीदा स्थान पर पदस्थापन की उम्मीद बंधी है और इन लोगों ने अपने इच्छित स्थानांतरण के लिए जुगाड़ बैठानी भी शुरू कर दी है।

जोधपुर प्रारंभिक शिक्षा विभाग व माध्यमिक शिक्षा विभाग के सेटअप में लेवल-१ और लेवल-२ मिलाकर कुल ८ हजार तृतीय श्रेणी शिक्षक हैं। इनमें से पांच हजार शिक्षक प्रारंभिक और ३ हजार शिक्षक माध्यमिक सेटअप में कार्यरत हैं। जोधपुर में लंबे समय से शिक्षक संगठन तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों की मांग कर रहे थे। राज्य सरकार के फैसले से ये संगठन भी खुश नजर आ रहे हैं। स्थानांतरण लिंक शाला दर्पण पर आएगा। आवेदन केवल ऑनलाइन लिए जाएंगे। लिंक १८ अगस्त को सुबह खुलेंगे और २५ अगस्त रात्रि १२ बजे बंद हो जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग के कार्मिक केवल माध्यमिक सेटअप और प्रारंभिक सेटअप के अध्यापक प्रारंभिक में व पंचायतीराज के पंचायतीराज में ही स्थानांतरित होंगे।

कोई घर आएगा तो कोई जाएगा
शिक्षा विभाग में सर्वाधिक संख्या तृतीय श्रेणी शिक्षकों की हैं। जोधपुर निवासी कई शिक्षक जिले से बाहर लगे हुए हैं, वे अब घर आने की तैयारी करेंगे। इसके अलावा जोधपुर में तैनात अन्य जिलों के शिक्षक भी अपने घर जाने की जुगत करेंगे। शिक्षा विभाग के सूत्र कह रहे हैं कि पिछली सरकार के समय शहरी स्कूलों में तैनात हुए शिक्षक अब पुन: गांवों में भेजे जा सकते हैं।

मंत्रियों-विधायकों के यहां जमावड़ा
तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण की जानकारी पाकर राजनैतिक पार्टी के कार्यकर्ता मंत्रियों और विधायकों से मिलना शुरू हो चुके हैं। कई कार्यकर्ता अपनों का तबादला मनचाहे स्थान पर कराने की जुगत भिड़ा रहे हैं।