
Hardcore threatens to a History Sheeter
जोधपुर.
जिले का हार्डकोर बदमाश कैलाश मांजू (Hardcore Kailash Manju) कई दिनों से अजमेर की हाई सिक्योरिटी (High security ) घुघरा घाटी जेल (Jail) में बंद है, जहां की सुरक्षा सबसे कड़ी मानी जाती है। इसके बावजूद जिले के एक अन्य हिस्ट्रीशीटर (history sheeter ) विक्रमसिंह नांदिया (Vikram Singh Nandiya) को उससे जान का खतरा है। संभवत: इसीलिए उसने हनुमानगढ़ से अत्याधुनिक हथियार व कारतूस मंगाए थे। इसके लिए उसने हथियार सप्लाई करने वालों के बैंक खाते में छह माह पहले रुपए भी जमा कराए थे, लेकिन वो हथियार की व्यवस्था नहीं कर पाए थे। गत दिनों डाली बाई मंदिर से गंगाणा रोड स्थित फार्म हाउस से बोरानाडा थाना पुलिस के हत्थे चढ़े हिस्ट्रीशीटर से जांच में यह सामने आया है।
एक अन्य हिस्ट्रीशीटर से लेन-देन का है विवाद
पुलिस सूत्रों की मानें तो बालेसर थानान्तर्गत भाटेलाई पुरोहितान निवासी कैलाश मांजू का चौहाबो थानान्तर्गत रामनगर निवासी हिस्ट्रीशीटर से लाखों रुपए के लेन-देन का विवाद है। हिस्ट्रीशीटर पर दो बार फायर कर जानलेवा हमला हो चुका है। इसलिए वह अपनी सुरक्षा के लिए हिस्ट्रीशीटर विक्रमसिंह की मदद ले रहा है।
अत्याधुनिक हथियार के हैं जिन्दा कारतूस
पुलिस ने गत 12 जुलाई को गंगाणा रोड स्थित टेवानी फार्म हाउस पर दबिश देकर मूलत: नांदिया प्रभावती हाल शंकर नगर निवासी विक्रमसिंह, मूलत: श्रीगंगानगर में जैतसर हाल हनुमानगढ़ टाउन निवासी रविन्द्रसिंह व हनुमानगढ़ जंक्शन में सेक्टर पांच निवासी पवनदीपसिंह को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से केएफ आरइवी 380 मार्का के दस जिन्दा कारतूस जब्त किए गए थे। पुलिस को अंदेशा है कि यह कारतूस अत्याधुनिक हथियार के हो सकते हैं। इसकी पुष्टि के लिए आर्मोरर से जांच कराई जाएगी। रिमाण्ड अवधि समाप्त होने के बाद तीनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।
इनका कहना है -
विक्रमसिंह ने हथियार व कारतूस मंगाने के लिए बैंक खाते में रुपए जमा कराए थे, लेकिन हथियार की व्यवस्था नहीं हो पाई थी। आरोपी रविन्द्रसिंह के पेट्रोल पंप खुला तो उसकी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए वो जोधपुर आ रहा था। तब वह साथ में कारतूस भी ले आया था।
मांगीलाल, सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) जोधपुर।
Published on:
17 Jul 2019 11:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
