scriptजोधपुर में 6 इंच बारिश: शनिवार को फिर तेज बारिश की संभावना, स्कूल रहेंगे बंद | Heavy Rain in Jodhpur Today 16 August | Patrika News

जोधपुर में 6 इंच बारिश: शनिवार को फिर तेज बारिश की संभावना, स्कूल रहेंगे बंद

locationजोधपुरPublished: Aug 16, 2019 09:32:59 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

Heavy Rain in Jodhpur: जोधपुर में शुक्रवार का दिन बारिश के नाम रहा। दिन भर रुक-रुक कर तेज बारिश होती रही। बारिश से परकोटे की दीवार गिरने से दो जनों की मौत हो गई।

Heavy Rain in Jodhpur
जोधपुर। Heavy Rain in Jodhpur: सूर्यनगरी सहित आसपास के गांवों में शुक्रवार अलसुबह से लेकर दोपहर तक लगातार बारिश हुई। शहर में दोपहर तक 153 मिलीमीटर पानी बरसा। निचले इलाकों और कई बस्तियों में पानी भर गया। स्कूल गए बच्चों को घर लौटने में दिक्कत हुई। इधर जोधुपर शहर का उप रेलवे स्टेशन राइका बाग पूरा पानी से भर गया। इस कारण कई ट्रेने प्रभावित हुई है। बारिश से परकोटे की दीवार गिरने से दो जनों की मौत हो गई। कई अन्य जगह भी जर्जर दीवार गिरने के समाचार हैं।
तेज बारिश के चलते जिला कलक्टर ने शनिवार को भी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। शहर का ड्रेनेज सिस्टम फिर जवाब दे गया और अस्पतालों में पानी भर गया।

राजस्थान में भारी बारिश से यहां बिगड़े हालात, बीसलपुर बांध में आया इतना पानी
दूसरी तरफ पर्यटन स्थल गुलजार हो गए। छह साल बाद ओवर फ्लो हुई मण्डोर स्थित नागादड़ी नहर देखने पर्यटकों का रैला उमड़ पड़ा। जोधपुर में 12 घण्टे में 159 मिमी (6 इंच से अधिक) बरसात दर्ज की गई। मौसम विभाग ने शनिवार को भी तेज बारिश की संभावना जताई है।
इधर तेज बारिश से जोधपुर का सब स्टेशन राइका बाग प्लेटफार्म तक डूब गया। बारिश के कई ट्रेने प्रभावित हुई हैं। जोधपुर-इंदौर ट्रेन शनिवार को रद्द कर दी गई है।

जोधपुर जिले का मथानिया पुलिस थाने में जल प्लावन की स्थिति हो गई है। कमरे, बैरिक, ऑफिस में पानी भर गया है। भारी बारिश के चलते जिले के तिंवरी के पास बालरवा गांव में इंदिरा गांधी लिफ्ट केनाल टूट गई। करीब सौ फुट तक नहर क्षतिग्रस्त होने से खेतों में नहरी पानी बहा। आसपास के गांव में बाढ़ की स्थिति बन गई हैं।
पाली में 24 घंटे में 13 इंच बारिश, नदी-नालों में बहे 4 जने, भारी बारिश का अलर्ट जारी

बारिश ने पिछले 12 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा
बोरुन्दा कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में गुरुवार रात्रि से लेकर शुक्रवार सुबह तक बारिश ने पिछले 12 सालों का रिकॉर्ड तोड़ डाला।
बोरुंदा, मादलिया, घोडावट, खवासपुरा, पटेल नगर, हरियाढाणा, सोवनिया, गढसूरिया, महादेव नगर, भाकरों की ढाणी सहित गांवों व ढाणियों में 4 जुलाई 2007 के बाद अब 16 व 17 अगस्त 2019 की बारिश ने पिछले 12 सालों में सर्वाधिक वर्षा होने का रिकॉर्ड तोड़ा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो