
Thunderstorm Alert: राजस्थान में आज से एक और नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हुआ। पश्चिम बंगाल से सटे बंगाल की खाड़ी और पाकिस्तान से सटे अरब सागर से आ रही नमी में कारण प्रदेश में तूफानी बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात का अनुमान है। मौसम केंद्र ने 12 जिलों में तेज बारिश और आंधी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 30 व 31 मई के लिए येलो अलर्ट के साथ आंधी, बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी।
मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट किया जारी
एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिनांक 28-29 मई को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में दोपहर बाद तीव्र मेघगर्जन, तेज अंधड़, 50 से 70 किमी की रफ्तार से तूफान, तेज बारिश और ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है। वहीं 28 मई को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : अगले 24 से 48 घंटे तक Orange Alert, तूफानी बारिश के साथ होगा वज्रपात
दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी
आंधी बारिश की गतिविधियां 30-31 मई को भी कंही-कंही जारी रहने की संभावना है।
Published on:
28 May 2023 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
