2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्लैकआउट, छुट्टियां रद्द, युवाओं को ट्रेनिंग समेत आपातकालीन बैठक में हुए कई फैसले, High Alert Mode पर आया प्रशासन

India Vs Pakistan: युवाओं को सिविल डिफेंस टीम की ओर से प्रशिक्षण देने की योजना तैयार की है। कलक्टर ने सुरक्षा की दृष्टि से रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी लाइट बंद रखने की अपील की है।

2 min read
Google source verification

High Alert Mode In Phalodi District: फलोदी जिला अब हाई अलर्ट मोड पर आ गया है। ऐसे में जिला प्रशासन ने गुरूवार देर शाम को आपातकालीन बैठक आयोजित कर अधिकारियों को सतर्कता व जिम्मेदारी से कार्य निर्वहन की अपील की है, वहीं आमजन से भी रात होते ही स्वविवेक से ब्लैक आउट में सहयोग की अपील की है।

वहीं युवाओं को सिविल डिफेंस टीम की ओर से सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण देने की योजना तैयार की है, ताकि युद्ध जैसे हालातों से निपटा जा सके। कलक्टर ने सुरक्षा की दृष्टि से रात्रि नौ बजे से सुबह छह बजे तक सभी लाइट बंद रखने, आमजन से अफवाहों से बचने व निर्धारित समय में सायरन या हूटर बजने पर लाइट बंद करने की अपील की है।

ब्लैक आउट के संबंध प्रशिक्षण

कलक्टर ने आदेश जारी करते हुए समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को राज्य सरकार की ओर से ब्लैक आउट के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देशों की ट्रेनिंग स्वयं और अपने अधीनस्थ समस्त राजकीय कर्मचारियों को दिए जाने के निर्देश दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी ब्लैक आउट की ट्रैनिंग के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के फलोदी पर PAK का नाकाम हमला, अलर्ट मोड पर जोधपुर, गांव खाली करने की स्थिति में रहें तैयार

आमजन से अपील, अधिकारियों व कार्मिकों की छुट्टियां रद्द

जिला कलक्टर ने आमजन देश की सीमाओं पर वर्तमान में उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से अपने-अपने प्रतिष्ठान, दुकानं, मकान, गली, मोहल्ले की लाईटें बंद रखी जाए, जिस से जमीन से लाइट दिखाई नहीं दे और लोकेशन ट्रेस ना हो। कलक्टर ने राष्ट्रीय सुरक्षा एवं वर्तमान परिस्थिति के मध्यनजर जिले के समस्त विभागों मे पदस्थापित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के पूर्व में स्वीकृत समस्त अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त किए गए है।

कलक्टर की बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा एवं ना ही राजकीय अवकाश को मुख्यालय छोड़नें की अनुमति प्रदान की जाएगी। आदेशों की अवहेलना किये जाने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

सुरक्षा के लिए कलक्टर ने ली बैठक

जिला कलक्टर एचएल अटल की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की आमजन की सुरक्षा व वर्तमान परिदृश्य में विभागीय जिमेदारियों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। कलक्टर ने विभागवार अधिकारियों को सतर्कता के साथ सभी परिस्थितियों का समाधान निकालने के लिए तैयारियां पूर्ण रखने के निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा कि आमजन की सुरक्षा व सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक व्यवस्थाएं रखे। इस दौरान उन्होंने सीएमएचओ को अस्पताल में दवाइयों, बेड, डॉक्टरों की उपलब्धता, स्वास्थ्य केंद्रों में जनरेटर,बल्ड बैंक, फर्स्ट एड किट सहित विभिन्न उपकरणों के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने एंबुलेंसो में संपूर्ण सुविधाएं रखने तथा ड्राइवरों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : श्रीगंगानगर में खिलौना ड्रोन मिलने के बाद RED ALERT, 7 बजे ही दुकानें हो गई थी बंद, धमाके की गूंज से सहम गए लोग