
Rajasthan High Court, poor conditions of hospitals, Swach Bharat Abhiyaan, hospitals in jodhpur, Jodhpur, healtcare in rajasthan, healtcare in india
जोधपुर .
राजस्थान हाईकोर्ट ने एक बार फिर जोधपुर शहर के तीनों अस्पतालो में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए आवश्यक निर्देश देते हुए 9 अक्टूबर को रिपोर्ट तलब की है। वहीं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को एक महीने में ऑपरेशन थिएटर थ्री डी मॉड्यूलर का निर्माण भी पूरा करने और दस दिन में सभी अस्पतालों के टॉयलेट्स की दशा सुधारने के लिए कहा है। कोर्ट ने पूर्व में सफाई के बारे में जारी निर्देशों की पूरी तरह पालना नहीं करने पर तल्ख मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री तो स्वच्छता अभियान चला रहे हैं, जबकि यहां अस्पतालों में फोटो खिंचवाने के लिए सफाई की जा रही है।
यह टिप्पणी न्यायाधीश गोपालकृष्ण व्यास व न्यायाधीश मनोजकुमार गर्ग की खंडपीठ में प्रसंज्ञान लेकर दायर की गई याचिका में तीनो अस्पतालो के अधीक्षक और मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल एएल भाट व एडीएम सिटी सीमा कविया की मौजूदगी में की गई। उन्होंने कहा कि हमने भी अस्पताल की सफाई व्यवस्था देखी है। पूरा अस्पताल गंदा पड़ा है।
काम करने वाला प्रिंसिपल चाहिए
खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद पिं्रसिपल मेडिकल कॉलेज एएल भाट के सेवा विस्तार पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कैसे सेवा विस्तार किया गया है। आप अवकाश लेकर घर बैठ जाओ, हमें तो काम करने वाले मेडिकल प्रिंसिपल चाहिए।
न्याय मित्र ने दिए सुझाव
न्यायमित्र एमएस सिंघवी ने अस्पतालों की दशा सुधारने बाबत अपने सुझाव पेश किए, जो रिकॉर्ड पर लिए गए।
सुझावों के अनुसार निर्देश जारी किए गए :
1.अस्पताल में मरीजों को साफ धुली हुई चद्दरें उपलब्ध कराने के मद्देनजर वॉशिंग मशीनें लगाने के निर्देश दिए गए।
2 .स्वाइन फ्लू रोग बढ़ रहा है, ऐसे में मास्क अवश्य रूप से लगवाए जाएं।
3 .कमेटी की सदस्य एडीएम सीमा कविया को निर्देश दिए हैं कि अस्पतालो में जितनी मशीनरी है, उसकी जांच करे कि कितनी उपयोग में आ रही है।
4 .वहीं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी अस्पतालो में टॉयलेट साफ होना चाहिए।
5 अगली सुनवाई पर 09 अक्टूबर को पूरी रिपोर्ट तलब की है।
Published on:
21 Sept 2017 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
