5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारी बारिश ने मचाई जोधपुर में तबाही, पहाड़ से पत्थर गिरने से 2 बच्चों सहित 4 जने दबे

तेज बारिश सूर्यनगरी में अब तबाही मचाने लगी है। पिछले कई घंटों से लगातार चल रहे बारिश के दौर से जहां जनजीवन अस्तव्यस्त हो रखा है। वहीं कई क्षेत्रों से भारी नुकसान की सूचनाएं भी प्राप्त हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
crime news of jodhpur

भारी बारिश ने मचाई जोधपुर में तबाही, पहाड़ से पत्थर गिरने से 2 बच्चों सहित 4 जने दबे

जोधपुर. तेज बारिश सूर्यनगरी में अब तबाही मचाने लगी है। पिछले कई घंटों से लगातार चल रहे बारिश के दौर से जहां जनजीवन अस्तव्यस्त हो रखा है। वहीं कई क्षेत्रों से भारी नुकसान की सूचनाएं भी प्राप्त हो रही है। शहर के गुलजारपुरा क्षेत्र में भारी बारिश के चलते पहाड़ी से पत्थर मकान पर गिरने से हडक़ंप मच गया। इस हादसे में दो बच्चों सहित चार लोगों के दबे होने की जानकारी मिली है। पत्थर सलीम भाया ठेकेदार के घर पर गिरने की सूचना है। सदर बाजार थाना पुलिस और राहत कार्य दस्ता मौके पर पहुंचा है।

जोधपुर में बीती रात से झमाझम जारी, अगले 24 घंटे तक नहीं मिलेगी राहत

उल्लेखनीय है कि बारिश का दौर शुक्रवार को जारी रहा। अलसुबह से ही बारिश होने से जनजीवन थम सा गया है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में अगले 24 घंटे तक बारिश चलते रहने की संभावना जताई जा रही है। बारिश का दौर लगातार जारी रहने से कई क्षेत्रों में जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं बारिश का लुत्फ उठाने के लिए लोग शहर के बाहर पिकनिक स्थलों पर पहुंचे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी जलभराव होने की सूचना प्राप्त हो रही है।