जोधपुर. हिमांशुसिंह गुर्जर ने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन उसका शौक एड फिल्म्स में उसकी पहचान पुख्ता करेगा। झालामंड के पृथ्वीराज नगर निवासी, जेएनवीयू से बीकॉम और मैसूर से एमबीए करने वाले हिमांशु ने शौकिया तौर पर वीडियो एडिटिंग की शुरुआत की थी। दोस्तों के कैमरे से वीडियो बनाने के बाद वे इन्हें संपादित करते रहे। निजी कंपनी में दो वर्ष नौकरी करने के बाद अपने काम से संतुष्टि नहीं मिली तो फोटोग्राफी, मूवी मेकिंग और एडिटिंग में हाथ आजमाया। उनके काम को देखते हुए थोड़े समय में कई ऑफर्स आने लगे। आज हिमांशु कई ब्रांड्स के लिए माधुरी दीक्षित, ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह, सैफ अली खान व जैकलीन फर्नानडीस के साथ काम कर चुके हैं।
हिमांशु ने बताया कि योग गुरु और साइकिल चैम्पियन खींवराज गुर्जर रिश्ते में उनके मामा हैं। गुर्जर के एक वीडियो को उन्होंने करीब 7 साल पूर्व एडिट किया और वह यू-ट्यूब पर खासा प्रसिद्ध हुआ। इस वीडियो को देख खींवराज के पास स्टंट करने के लिए विदेशों से कई ऑफर आए। इस वीडियो पर मिली प्रतिक्रियाओं से हिमांशु का हौसला बढ़ा और उन्होंने इस क्षेत्र में भविष्य बनाने की ओर कदम बढ़ाए। हिमांशु स्क्वैश और टेनिस खेल में राष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके हैं। उनके पिता हरीशचंद्र गुर्जर सेवानिवृत आइटीओ और माता विमला गुर्जर गृहणी हैं। उनका सपना बड़े स्तर की फिल्म बनाने का है।
कॉन्टेस्ट जीत चुकी है डॉक्यूमेंट्री
16 दिसंबर 2012 को घटित दामिनी रेप केस के खिलाफ अपना रोष प्रकट करने के लिए हिमांशु ने पोस्ट ग्रेजुएट के दौरान ‘मैं कौन हूं’ शीर्षक से 5 मिनट की डॉक्यूमेंट्री बनाई थी। कॉलेज के दोस्तों के सहयोग से बनी यह डॉक्यूमेंट्री बाद में बोरोप्लस शॉर्ट फिल्म कॉन्टेस्ट में विजेता रही। इसमें उन्होंने नन्ही बालिका के माध्यम से महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों व उनके अधिकारों को उजागर किया है।