8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

RIP Lata Mangeshkar- स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर को डी. लीट की मानद उपाधि से दस दिन पहले जेएनवीयू जोधपुर ने किया सम्मानित

दीक्षांत समारोह लता व स्वामीनाथन को मानद उपाधि

2 min read
Google source verification
Lata Mangeshkar- स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर को डी. लीट की मानद उपाधि से दस दिन पहले जेएनवीयू जोधपुर ने किया सम्मानित

Lata Mangeshkar- स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर को डी. लीट की मानद उपाधि से दस दिन पहले जेएनवीयू जोधपुर ने किया सम्मानित

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के 18वें दीक्षांत समारोह में स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर को डी. लीट और हरित क्रांति के जनक डॉ एमएस स्वामीनाथन को डी. एससी. की मानद उपाधि प्रदान की गई। वर्चुअली समारोह में विवि ने वर्ष 2020 के 44 हजार 331 विद्यार्थियों की डिग्रियां अनुमोदित की। 78 विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल दिए गए। कार्यक्रम वर्चुअल था इसलिए विश्वविद्यालय की ओर से कोविड-19 का प्रभाव कम होने के बाद अलग से कार्यक्रम करके विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल पहनाए जाएंगे। वर्चुअली संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जोधपुर में डिजिटल विश्वविद्यालय के लिए 400 करोड रुपए स्वीकृत कर दिए गए हैं। जमीन मिल गई है। इस विवि से शहर में चार चांद लग जाएंगे। व्यास विश्वविद्यालय की स्थापना 1962 में हुई थी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसमें 1967 में प्रवेश लिया था। गहलोत ने कहा कि जिन स्कूलों में 500 से अधिक छात्राएं होंगी उन्हें महाविद्यालय में क्रमोन्नत कर दिया जाएगा। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने गत 2 वर्ष में प्रदेश में 123 महाविद्यालय खोले हैं।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलाधिपति व राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि संविधान देश का आदर्श है। अक्सर व्यक्ति मौलिक अधिकारों की तो बात करते हैं लेकिन कर्तव्य से विमुख हो जाते हैं। उन्होंने युवाओं को संविधान के मौलिक कर्तव्य अपने आचरण में उतारने और आने वाली पीढिय़ों को जागरूक करने की बात कही। शिक्षकों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि अध्यापकों को सदैव उच्च मानदंड स्थापित करने चाहिए जिससे विद्यार्थी सदैव उनका सम्मान करें। दीक्षांत भाषण में सेबी के पूर्व अध्यक्ष व आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर डॉ डीआर मेहता ने विद्यार्थियों से कहा कि जीवन रोजमर्रा की आपाधापी में जड़ बनकर नहीं रह जाए। जीवन का अर्थ स्पष्ट करते हुए लक्ष्य की ओर बढऩा चाहिए। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव, कुलपति प्रो पीसी त्रिवेदी, रजिस्ट्रार गोमती शर्मा ने भी संबोधन दिया। विवि की ओर से समारोह का आयोजन एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज सभागार में वर्चुअली किया गया।

संविधान पार्क का शिलान्यास, परिस्पंद का लोकार्पण
कार्यक्रम में राज्यपाल मिश्र ने जेएनवीयू में बन रहे संविधान पार्क का वर्चुअली शिलान्यास किया। समारोह में ही विवि की पुस्तक परिस्पंद का विमोचन किया गया।