scriptघरवाले अस्पताल में व्यस्त, पीछे लाखों के जेवर चोरी | Households busy in hospital, jewelry worth millions stolen | Patrika News

घरवाले अस्पताल में व्यस्त, पीछे लाखों के जेवर चोरी

locationजोधपुरPublished: Jan 19, 2020 12:49:55 am

Submitted by:

Vikas Choudhary

– चांदपोल के बाहर रामदेव कॉलोनी में सूने मकान के ताले टूटे

घरवाले अस्पताल में व्यस्त, पीछे लाखों के जेवर चोरी

घरवाले अस्पताल में व्यस्त, पीछे लाखों के जेवर चोरी

जोधपुर.
सूरसागर थानान्तर्गत चांदपोल के बाहर क्रिया का झालरा के पास रामदेव कॉलोनी के सूने मकान के ताले तोडक़र चोरों ने लाखों के सोने-चांदी के आभूषण व पन्द्रह हजार रुपए चुरा लिए। वारदात के दौरान घरवाले एम्स में व्यस्त थे।
पुलिस के अनुसार वीर मोहल्ला में लोढ़ों की गली निवासी दिलीप रंगा पुत्र भगवती प्रसाद के रामदेव कॉलोनी स्थित पैत्रक मकान में माता-पिता, छोटा भाई, उसकी पत्नी और दिलीप की दो पुत्रियां रहती हैं। गत ११ जनवरी को भाई की पत्नी के प्रसव पीड़ा होने पर उसे एम्स में भर्ती कराया गया। दूसरे दिन उसे पुत्र हुआ। सभी घरवाले अस्पताल में व्यस्त हो गए। पीछे मकान में कोई नहीं था। इस बीच, शुक्रवार को पड़ोसी ने चोरी होने की सूचना दी। दिलीप व अन्य घरवाले अस्पताल से घर आए। चोरों ने सूने मकान का फायदा उठाकर सोने का नेकलेस, सोने की बालियां, मंगलसूत्र, चेन, लूंग जोड़ी, फीणियां और चांदी के अनेक आभूषण, घडि़यां, मोबाइल, कैमरो, पन्द्रह हजार रुपए व कुछ सूखे मेवे भी चुरा लिए।

ट्रेंडिंग वीडियो