18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हास्य का मतलब फूहड़ता नहीं होता : जॉनी लीवर

जोधपुर. जाने-माने हास्य अभिनेता जॉनी लीवर ने कहा कि हास्य का मतलब फूहड़ता नहीं होता, हास्य साफ सुथरा और पारिवारिक होना चाहिए। उन्होंने पत्रिका से मुलाकात में यह बात कही।  

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

MI Zahir

Oct 08, 2018

Comedian Johny Lever in jodhpur

Comedian Johny Lever in jodhpur

जोधपुर. बॅालीवुड के हास्य अभिनेता जॉनी लीवर ने कहा कि हंसाने के लिए बेहूदगी की नहीं, सभ्यता की जरूरत है। हास्य का अर्थ फूहड़ता नहीं होता। उन्होंने पत्रिका से एक भेंट में यह बात कही। जॉनी लीवर जैसलमेर के विभिन्न लोकेशन्स पर फिल्म 'हाउसफुल-4 की शूटिंग पूरी करने के बाद मुंबई लौटे।उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि हास्य में फूहड़ता का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। हम तो साफ सुथरी कॉमेडी करते हैं और लोगों को हंसाते हैं और यह काम जिदंगी भर करते रहेंगे। साफ सुथरे अभिनय से हास्य पैदा करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है, जबकि फूहड़ता से क्षणिक हास्य पैदा होता है। कॉमेडी के नाम पर भारतीय संस्कारों को बदनाम तो बिल्कुल नहीं करना नहीं चाहिए। जॉनी ने कहा हम उस स्कूल में नहीं गए, जहां हास्य के नाम पर फूहड़ता सिखाते हैं।

हास्य अभिनेता जॉनी लीवर ने कहा कि उनके पुत्र जिमी और पुत्री जैसी में उनके सभी गुण मौजूद हैं। स्टेण्ड-अप कॉमेडियन के तौर पर दोनों ही बहुत मेहनत कर रहे हैं और मेरी इच्छा है कि वो मेरी विरासत आगे ले जाएं।

इस सुकून भरी जगह की बात ही कुछ और
रेगिस्तान में लंबे समय तक शूटिंग के अनुभव पर जॉनी ने कहा कि हम तो यहां आने के लिए तरसते हैं। एेसे सुकून भरी जगह की बात ही कुछ और है। पुनर्जन्म के सीन दर्शकों को पसंद आएंगे

हाउसफुल-४ में अपने रोल के बारे में जॉनी ने कहा कि फिल्म में उनके पुनर्जन्म के सीन के कारण दो शैड नजर आएंगे। ये सीन दर्शकों को पसंद आएंगे। फिल्म निर्माण के सवाल पर जॉनी ने कहा कि प्रोडक्शन बहुत मेहनत का काम है। परमेश्वर ने मौका दिया तो महमूद और किशोर साहब की तरह हास्य और समाज को संदेश देने वाली फिल्म बनाने की इच्छा जरूर है। तीन दशक के दौरान ३५० फिल्में कर चुके अभिनेता लीवर ने फिल्मी सफर के बारे में कहा कि उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन लोगों का इतना ज्यादा प्यार मिला कि कठिनाइयों का पता ही नहीं चला। वे तीन दशक पहले भी मजदूरी करते थे और आज भी मजदूरी कर रहे हैं। फर्क इतना ही है कि इसमें मजा आ रहा है।
रियलिटी शो से सामने आ रहीं प्रतिभाएं

टीवी पर रियलिटी शो के बारे में उनका कहना था कि इनके जरिये प्रतिभाएं सामने आ रही हैं। इतने बड़े मंच पर खास तौर से हमारी बेटियां आगे आ रही हैं। उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहन मिलना चाहिए। मेरी बेटी ने भी जब इस मंच पर आने की इच्छा जताई तो मैंने उसे प्रोत्साहित किया। जोधपुर के पाल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में स्वास्थ्य की जांच कराने के बारे में जॉनी ने कहा कि यह उनका रुटीन चैकअप था। कोई बीमारी अथवा तकलीफ नहीं है।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग