scriptकम्पनी सचिव: कम्प्यूटर पर दूसरी विंडो खोलते ही हो जाएंगे परीक्षा से बाहर | ICSI takes exam as online remote proctored mode | Patrika News

कम्पनी सचिव: कम्प्यूटर पर दूसरी विंडो खोलते ही हो जाएंगे परीक्षा से बाहर

locationजोधपुरPublished: Apr 15, 2021 06:27:52 pm

ICSI News
– रिमोट प्रोक्टर्ड मोड पर घर बैठे परीक्षा दे सकेंगे कम्पनी सचिव के छात्र- 360 डिग्री पर रखना होगा कम्प्यूटर का कैमरा- आवेदन की अंतिम तिथि आज, 8 मई को है सीसैट परीक्षा

ICSI CSEET Admit Card 2021
जोधपुर. कम्पनी सचिव पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा कम्पनी सचिव एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (सीसेट) रिमोर्ट प्रोक्टर्ड मोड पर आयोजित किया जाएगा। छात्र छात्राएं घर बैठे डेस्कटॉप अथवा लेपटॉप पर परीक्षा दे सकेंगे। परीक्षा में नकल रोकने के लिए कई इंतजाम किए हैं। परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को अपना कैमरा 360 डिग्री पर करके कमरे को दिखाना होगा। कम्प्यूटर पर प्रश्न पत्र की विंडो मिनिमाइज करने पर चेतावनी मिलेगी। दूसरी विंडो खोलने पर अलर्ट देने के साथ परीक्षा से बाहर भी किया जा सकता है।
दी इंस्टीट्यूट ऑफ कम्पनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) की ओर से सीसेट का आयोजन आठ मई को प्रस्तावित है। परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि गुरुवार को समाप्त हो रही है। परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन परीक्षा देने की बजाय घर बैठकर परीक्षा देने के लिए आईसीएसआई ने काफी तैयारियां की है। ऑनलाइन प्रश्न पत्र से पहले परीक्षार्थी को अपने कम्प्यूटर पर आईसीएसआई का एक सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना पड़ेगा, जिससे नकल की संभावनाएं न के बराबर रहेगी।
कैमरा अलर्ट देता रहेगा, स्क्रीन पर देखो
परीक्षार्थियों को अपने कम्प्यूटर पर एक कैमरा लगाना होगा जो सॉफ्ट्वेयर की मदद से परीक्षार्थी की हर गतिविधि पर नजर रखेगा। प्रश्न पत्र ऑब्जेक्टिव प्रकार का होगा। डेढ़ घण्टे के प्रश्न पत्र में दो सौ अंक के सौ प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षार्थी का केवल स्क्रीन पर ही देखना है। जैसे ही परीक्षार्थी नीचे अथवा इधर-उधर देखेगा, कम्प्यूटर उसे अलर्ट भेज देगा। बार-बार ऐसा दोहराने पर परीक्षार्थी के परीक्षा से बाहर होने का खतरा रहेगा।
…………………..
‘परीक्षार्थियों को बंद कमरे में बैठना है। साथ ही परीक्षा शुरू होने से पहले कैमरे को घूमाकर पूरा कमरा दिखाना होगा। इसके अलावा नकल रोकने के लिए और भी कई सुरक्षात्मक उपाय अपनाए गए हैं।’
-दीपक केवलिया, सचिव, दी इंस्टीट्यूट ऑफ कम्पनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया जोधपुर चेप्टर

ट्रेंडिंग वीडियो