scriptदेना है प्यार का पैगाम, तो चुकाने होंगे दोगुने दाम | if Give message off love , then the payment will be double | Patrika News
जोधपुर

देना है प्यार का पैगाम, तो चुकाने होंगे दोगुने दाम

-वैलेंटाइन को लेकर दो गुना से अधिक बढ़े गुलाब के भाव

जोधपुरFeb 12, 2019 / 09:07 pm

Arvind Singh Rajpurohit

if Give message off love , then the payment will be double

देना है प्यार का पैगाम, तो चुकाने होंगे दोगुने दाम

जोधपुर- ऊपर दिया गया शीर्षक 14 फरवरी को आने वाले वैलेंटाइन डे के लिए सटीक है। क्योंकि इस दिन बड़ी संख्या में प्रेमी एवं शादीशुदा जोड़ें एक दूसरे को प्यार का प्रतीक गुलाब गिफ्ट में देते हैं, ताकि गुलाब के फूल की खुश्बू की तरह ही उनकी प्यार भरी जिंदगी भी महकती रहें। हालांकि अभी मोहब्बत के इस दिन में एक दिन बाकी हैं, लेकिन उससे पहले ही प्यार को महकाने वाले गुलाब की कीमत बाजार में दो से तीन गुना तक बढ़ गई है। ऐसे में यदि आप भी बाजार से गुलाब का फूल खरीदकर अपने प्रेमी के समक्ष प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो आपको दो से तीन गुना कीमत तक जेब ढीली करनी पड़ेगी। बाजार में वैलेंटाइन को लेकर अभी से ही गुलाब स्टिक एवं फूलों के दाम बढ़ चुके हैं। मंडोर के फूल विके्रता बलवीर भाटी ने बताया कि इस बार एक सप्ताह पहले से ही गुलाब स्टिक एवं फूलों के दाम बढऩा शुरु हो गए। हालांकि प्रेमियों के लिए यह दिन विशेष है ऐसे में दाम बढऩे के बावजूद फूल विक्रेताओं की चांदी होना तय है। इस दिन गुलाब के फूलों की बिक्री जोरों-शोरों से होती है।
अभी यह है भाव

गुलाब फूल-

300 से 400 रुपए प्रति किलो

पूर्व में भाव- 150 से 200 रुपए प्रति किलो

गुलाब स्टिक- 50 से 120 रुपए

पूर्व में भाव- 15 से 30 रुपए

Home / Jodhpur / देना है प्यार का पैगाम, तो चुकाने होंगे दोगुने दाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो