19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आइआइटी जोधपुर में इस साल एआई व डाटा साइंस में बीटेक

iit jodhpur - दो सुपर कंप्यूटर आने के बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में शुरू किया कार्यक्रम- एमटैक और पीएचडी पहले से संचालित

less than 1 minute read
Google source verification
आइआइटी जोधपुर में इस साल एआई व डाटा साइंस में बीटेक

आइआइटी जोधपुर में इस साल एआई व डाटा साइंस में बीटेक

जोधपुर. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) जोधपुर इस शैक्षणिक सत्र से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और डाटा साइंस में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटैक) पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है। आइआइटी जोधपुर में पिछले साल डीजीएक्स-2 और पिछले महीने डीजीएक्स ए-100 सुपर कंप्यूटर आने के बाद संस्थान ने यह निर्णय किया है। देश भर में ऐसे दो सुपर कंप्यूटर केवल आइआइटी जोधपुर के पास ही है। ऐसे में जोधपुर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा साइंस का हब बन सकेगा। वैसे एआई में एमटैक और पीएचडी पिछले साल ही शुरू कर दी गई थी। देशभर में दो तीन ही आइआइटीज है जहां एआई में पढ़ाई हो रही है।

नए बीटैक पाठ्यक्रम में कंप्यूटर साइंस, मैथ्मेटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डाटा साइंस और इनके विभिन्न अनुप्रयोग शामिल किए गए हैं। पाठ्यक्रम में विजुअल कंप्यूटिंग, सोशियो-डिजिटल रियलिटीज, लैंग्वेज टेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑफ थिंग्सि के जरिए छात्र छात्राओं को नए फील्ड की जानकारी मिलेगी। इससे उनका एआई में कोर बैकग्राउंड मजबूत बनेगा। इसमें बीटैक करने वाले विद्यार्थी पांचवें वर्ष में आइआइटी जोधपुर में संचालित टेक्नालॉजी एमबीए पाठ्यक्रम में सीधा प्रवेश ले सकते हैं। ऐसे छात्र छात्राओं को बीटैक व एमबीए की ड्युल डिग्री मिलेगी।

टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब भी करेगा मदद
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की विभागाध्यक्ष प्रो रिचा सिंह ने बताया कि संस्थान में केंद्र सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के 115 करोड रुपए के सहयोग से टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब बनाया गया है जो कंप्यूटर विजन सहित अन्य टेक्नोलॉजी इनोवेशन में छात्र-छात्राओं की मदद करेगा।

..........................

‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा साइंस में अध्ययन के बाद विद्यार्थियों के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे।’

प्रो शांतनु चौधरी, निदेशक, आइआइटी जोधपुर