scriptआइआइटी जोधपुर में बीटेक के विद्यार्थी सीख सकेंगे एयरपोर्ट, रेलवे और बंदरगाह का निर्माण | IIT's first semester will start online | Patrika News

आइआइटी जोधपुर में बीटेक के विद्यार्थी सीख सकेंगे एयरपोर्ट, रेलवे और बंदरगाह का निर्माण

locationजोधपुरPublished: Nov 23, 2021 04:54:50 pm

– आइआइटीज का फर्स्ट सेमेस्टर ऑनलाइन होगा शुरू – अधिकांश छात्रों को नहीं लगे टीके- सभी आइआइटीज में चलाना पड़ेगा टीकाकरण अभियान- फीस जमा करवाना, ओरिएंटेशन, कक्षाएं सब कुछ ऑनलाइन ही होगा

आइआइटी जोधपुर में बीटेक के विद्यार्थी सीख सकेंगे एयरपोर्ट, रेलवे और बंदरगाह का निर्माण

आइआइटी जोधपुर में बीटेक के विद्यार्थी सीख सकेंगे एयरपोर्ट, रेलवे और बंदरगाह का निर्माण

जोधपुर. देश के अधिकांश भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटीज) में बीटेक फर्स्ट सेमेस्टर ऑनलाइन शुरू किया जाएगा। आइआइटी जोधपुर ने भी फस्र्ट सेमेस्टर ऑनलाइन करने का निर्णय किया है। आइआइटी में प्रवेश लेने वाले अधिकांश छात्र-छात्राएं 18 वर्ष से कम उम्र के होने की वजह से उनका टीकाकरण नहीं हो सका है। ऐसे में कोविड-19 के कारण उनकी कैंपस में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बीटेक प्रथम वर्ष के अलावा अन्य कक्षाओं को हाइब्रिड मोड पर चलाने की योजना है। सभी आइआइटीज अपने कैंपस में टीकाकरण अभियान भी चलाएगी ताकि फस्र्ट ईयर के छात्रों को एक साथ टीके लग सके।
आइआइटी जोधपुर में सोमवार से बीटेक फर्स्ट सेमेस्टर के लिए फीस जमा कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। करीब 1 लाख रुपए फीस रखी गई है। छात्र-छात्राएं 26 नवंबर तक फीस जमा करा सकेंगे। इसके बाद 27 से 30 नवंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा। 1 से 4 दिसंबर तक ओरिएंटेशन प्रोग्राम होगा। 6 दिसंबर से कक्षाएं शुरू होंगी। सभी कार्यक्रम ऑनलाइन ही होंगे। किसी भी छात्र-छात्रा को किसी भी कार्य के लिए आइआइटी कैंपस में नहीं बुलाया जाएगा। कक्षाओं का टाइम टेबल, शिक्षक और छात्र के मध्य चर्चा समस्त कार्यक्रम वर्चुअल मोड पर ही होंगे।
बीटेक में सीख सकेंगे एयरपोर्ट, रेलवे और बंदरगाह का निर्माण
आइआइटी जोधपुर ने इस साल अपने सिविल इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव किया है। इसका नाम बदलकर अब सिविल एंड इन्फ्राट्रक्चर इंजीनियरिंग किया गया है। इसमें मुख्य तौर पर बड़े प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य को शामिल किया गया है, जिसमें एयरपोर्ट, रेलवे, सूखा बंदरगाह सहित अन्य बड़े निर्माण कार्य शामिल है। सिविल इंजीनियरिंग में डिजाइन एंड सिमुलेशन, डिजिटल ट्विन एंड ऐसेट मैनेजमेंट के जरिए विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रम करवाया जाएगा।
8 विषयों में बीटेक
आइआइटी जोधपुर में 8 विषयों कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, बायो इंजीनियरिंग, मैटेरियल्स इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, सिविल एंड इन्फ्राट्रक्चर इंजीनियरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस में प्रवेश दिया जा रहा है।
जून तक खत्म हो जाएंगे दोनों सेमेस्टर
आइआइटी जोधपुर में पहला सेमेस्टर 6 दिसंबर से 4 मार्च तक और दूसरा सेमेस्टर 21 मार्च से 30 जून तक आयोजित किया जाएगा यानी अगले साल जुलाई तक छात्र-छात्राएं बीटेक द्वितीय वर्ष में प्रवेश कर जाएंगे
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो