
GST, effects of GST, jodhpur handicraft furniture, handicraft business of jodhpur, gst on handicraft, Jodhpur
जोधपुर . देश के राजस्व व जीडीपी में मुख्य भूमिका निभाने वाले हैण्डीक्राफ्ट निर्यात उद्योग की नींव कमजोर होती नजर आ रही है। इसकी वजह जीएसटी व सरकारी नीतियां हैं। फैडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन की ताजा रिपोर्ट के अनुसार जुलाई से अक्टूबर के मध्य देशभर के निर्यातकों के करीब ६५ हजार करोड़ के जीएसटी रिफण्ड अटके हुए हैं (इसमें भी रिफण्ड नवम्बर में होना है, लेकिन अभी दो माह में ही यह हाल है )। इसके अलावा जोधपुर के निर्यातकों के करीब १०० करोड़ के जीएसट रिफण्ड अटके हुए हैं। परिणामस्वरूप, देश-विदेश में पहचान बना चुके इस उद्योग में उत्तरोत्तर गिरावट हो रही है।
निर्यातकों की वर्किंग केपिटल ब्लॉक
जोधपुर के निर्यातकों के करीब 100 करोड़ के जीएसटी रिफ ण्ड अटके होने की वजह से निर्यातकों की वर्किंग केपिटल ब्लॉक हो गई है। हैण्डीक्राफ्ट उद्योग के लिए क्रिसमस व न्यू ईयर का सीजन सबसे अहम होता है, इस सीजन में निर्यातकों को विदेशी ग्राहकों से करीब 30 प्रतिशत अधिक ऑर्डर मिलते है। जो जुलाई माह से इन ऑर्डर्स को यहां से भेजना शुरू करते है, लेकिन निर्यातकों की वर्किंग केपिटल ब्लॉक हो जाने से निर्यातक नए ऑर्डर बुक नहीं कर पा रहे हैं। २० हजार मजदूर बेरोजगार जोधपुर से पिछले 3 माह में हैण्डीक्राफ्ट्स निर्यात मे 50 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है। शहर की कई इकाइयों में काम नहीं होने की वजह से करीब 20 हजार लेबर को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। एेसी स्थिति में मजदूर दूसरे काम-धंधों में पलायन कर रहे हैं, जो आने वाले समय में इस उद्योग के लिए बड़ी समस्या बन सकता है।
जीडीपी में ४० प्रतिशत हिस्सेदारी निर्यात उद्योग की
भारत में निर्यात उद्योग देश की जीडीपी में ४० प्रतिशत हिस्सेदारी रखता है। निर्यातकों के अनुसार, वर्तमान में निरंतर घटते निर्यात की वजह से जीडीपी गड़बड़ा रही है, जो कि पिछले ७० वर्ष में पहली बार देखने को मिला है।
जीएसटी काउंसिल की मीटिंग से उम्मीद
जोधपुर हैण्डीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन की ओर से जीएसटी एक्सपोर्ट कमेटी व वित्त मंत्री को रिप्रजेन्टेशन सौंपा गया है। जिस पर विचार-विमर्श व अध्ययन करने के बाद कमेटी अपनी रिपोर्ट जीएसटी काउंसिल को सौंपेगी। एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. भरत दिनेश ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से रिप्रजेन्टेशन में स्पीडी रिफ ण्ड, फर्नीचर पर जीएसटी रेट कम करना, जॉब वर्क से जीएसटी समाप्त करना, निर्यातकों के लिए इंसेंटिव पैकेज आदि की मांग की गई है। एसोसिएशन को अब 6 अक्टूबर को जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में निर्यातको के हित में घोषण की उम्मीद है।
Published on:
26 Sept 2017 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
