टैंकर से अवैध डोडा पोस्त बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
बालेसर (जोधपुर) . बालेसर थाना अंतर्गत पुलिस ने नाकाबंदी कर टैंकर में परिवहन करते भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त बरामद कर टैंकर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बालेसर (जोधपुर) . बालेसर थाना अंतर्गत पुलिस ने नाकाबंदी कर टैंकर में परिवहन करते भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त बरामद कर टैंकर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी दीपसिंह भाटी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बालेसर थाना क्षेत्र के खुडियाला गांव में नाकाबंदी के दौरान एक गैस टैंकर को रोककर तलाशी ली तो टैंकर चालक व अन्य हड़बड़ा गए । जब पुलिस ने टैंकर का ढक्कन खोल कर अंदर देखा तो उसमें भारी मात्रा में डोडा पोस्त थे। पुलिस ने टैंकर जप्त कर चालक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा भारी मात्रा में डोडा पोस्त की गिनती शुरू की जो देर रात्रि तक जारी थी।
ट्रैलर-पिकअप में घुसी, एक की मौत
देचू. राजमार्ग संख्या 125 व मेगा हाइवे देचू पुलिस थाना के सरहद गुमानपुरा शिव मंदिर के पास मंगलवार रात साढ़े नौ बजे करीब एक ट्रैलर पिक-अप गाड़ी में घुस गया। इससे पिक-अप में सवार की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पिक-अप में सवार मृतक की शिनाख्त तिंवरी निवासी जसपुरी पुत्र गुलाब पुरी के रूप में हुई जबकि गंभीर रूप से घायल एक दूसरे सवार की जानकारी नहीं मिल सकी।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज