6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon update: अब गर्मी दिखाएगी असर, लेकिन मानसून को लेकर आई सबसे बड़ी जानकारी

दक्षिण-पश्चिम मानसून रविवार को भी केरल नहीं पहुंचा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) के मुताबिक मानसनू ठिठक गया है

less than 1 minute read
Google source verification
rainfall_alert.jpg

जोधपुर। सूर्यनगरी में एक बार फिर मौसम बदल चुका है। दरअसल जोधपुर जिले को अलर्ट वाली सूची से भी निकाल दिया गया है। रविवार को जोधपुर व आस-पास के क्षेत्रों में मौसम सामान्य रहा। बीते दिनों वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते जोधपुर शहर में जमकर बारिश हुई थी, लेकिन अब शहर से बादलों का डेरा हट चुका है।

यह भी पढ़ें- वृक्ष बंधु पुरस्कार समारोह: राजस्थान पत्रिका को मिलेगा लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार

इस बीच दक्षिण-पश्चिम मानसून रविवार को भी केरल नहीं पहुंचा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) के मुताबिक मानसनू ठिठक गया है। इसके केरल पहुंचने में तीन से चार दिन और लग सकते हैं। इससे पहले मौसम विभाग ने मानसनू के 4 जनू को केरल पहुंचने की संभावना जताई थी। मानसून आम तौर पर एक जून को केरल में दस्तक दे देता है। आईएमडी ने रविवार को कहा कि दक्षिण अरब सागर के ऊपर पछुआ हवाओं के बढ़ने से परिस्थितियां अनुकूल हो रही हैं। मानसनू लक्षद्वीप और दक्षिण अरब सागर के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ा है।

यह भी पढ़ें- बैंक से निकाल रहे हैं मोटी रकम तो हो जाएं सावधान, वरना लग सकता है बड़ा झटका, जानिए कैसे

बाप-बेटे पर गिरी बिजली, बेटे की मौत

वहीं जैसलमेर के मानासर गांव के कालमा भीलों की ढाणी में आकाशीय बिजली गिरने से मासूम की मौत हो गई, जबकि पिता झुलस गए। स्थानीय निवासी खरताराम अपने ढाई वर्षीय पुत्र सवाईराम को गोद में लेकर बैठा था। इसी दौरान अचानक उन पर बिजली गिर गई। बाड़मेर जिले में आए तूफान ने भीषण तबाही मचाई। सिवाना क्षेत्र के गुंगरोट गांव में रात में मकान में सो रहे मेलाराम पर दीवार से ईटें गिर गईं, जिससे उसकी मौत हो गई। जिले में तूफान के चलते करीब 230 बिजली के पोल गिर गए।