20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: झमाझम बारिश से डूबा शहर, सड़कें बनीं दरिया, देखें तस्वीरें

जोधपुर। शहर में मंगलवार को दिनभर उमस के बाद शाम को मौसम पलटा। शाम साढ़े पांच बजे करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आई। पीछे-पीछे आए बादलों ने बरसकर मौसम सुहाना कर दिया। पावटा, सोजती गेट, भीतरी शहर को छोड़कर जालोरी गेट से आगे मूसलाधार बारिश हुई। करीब डेढ़ घंटे तक जमकर मेघ बरसे। तेज बारिश के कारण शहर में कई जगह बाळा आ गया।

2 min read
Google source verification
weather_alert_01.jpg

जोधपुर शहर में मंगलवार को हुई तेज बारिश के बाद खतरनाक पुलिया के नीचे पानी भर गया। ऐसे में वाहन चालकों को निकलने में परेशानी हुई।

weather_alert_03.jpg

शहर में हुई तेज मूसलाधार बारिश के दौरान रेजीडेंसी रोड से लिया गया दृश्य।

weather_alert_04.jpg

सड़कों पर पानी जमा होने के चलते बाइक चालकों को हुई काफी परेशानी।

weather_alert_05.jpg

जोधपुर: 12वी रोड पर लिया गया मूसलाधार बारिश का दृश्य।

weather_alert_06.jpg

जून महीने पर जहां भीषण गर्मी पड़ती है, वहीं अब बारिश से बचने के लिए छाते का सहारा लिया जा रहा।

weather_alert_07.jpg

भारी बारिश के बाद प्रतापनगर इलाके की सड़क पर जमा पानी।